16 May Current Affairs 2022 | Today Current Affairs in Hindi | महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर करंट अफेयर्स | Daily Current Affair Of April 2022 | डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affair 2022):

16 May Current Affairs 2022 | Today Current Affairs In Hindi |Daily Current Affairs| Current Affair Important Questions And Answers in Hindi| डेली करेंट अफेयर्स 2022:
(01) हर साल 15 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families)
(02) 12 मई को कौन सा दिवस मनाया गया ?
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस (International Day of Plant Health)
(03) उत्तर प्रदेश में कहाँ बनाया जाएगा स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (Skill India International Centre)?
उत्तर: वाराणसी
(04) जैविक कचरे से चलने वाला भारत का पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन कहाँ शुरू किया गया?
उत्तर: मुंबई
(05) एंड्रयू साइमंड्स खिलाड़ी का संबंध किस खेल से है?
उत्तर: क्रिकेट
- ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई
- हरभजन सिंह के साथ साइमंड्स का 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान ‘मंकीगेट‘ विवाद हुआ था
अन्य पढ़े:-
किस वर्ष विलियम बेंटिक ने कानून बनाकर ‘सती प्रथा’ को अवैध घोषित किया था?