current affairs of 11 January 2022

current affairs of 11 January 2022-माया एंजेलोपहली अश्वेत महिला-IIT मंडी-मैरीलैंड मेडिसिन विश्वविद्यालय-ONGC की पहली महिला डायरेक्टर-एशियाई अवसंरचना निवेशक बैंक

(01) हाल ही में US 25-cent coin पर अंकित होने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी है?

उत्तर: माया एंजेलो(Maya Angelou)

(02) हाल ही में IIT मद्रास संस्थान के लिए किसे निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है?

उत्तर: वी. कामकोटि 

  • IIT  दिल्ली के लिए रंगन बनर्जी अगले निदेशक नियुक्त किए गए हैं।
  • IIT मंडी के लिए लक्ष्मीधर बेहरा अगले निदेशक नियुक्त किए गए हैं।
  • IIT  इंदौर के लिए सुहास जोशी अगले निदेशक नियुक्त किए गए हैं।

(03) मैरीलैंड मेडिसिन विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

उत्तर: अमेरिका

  • हाल ही में इस विश्वविद्यालय के डॉक्टर की एक टीम ने आनुवंशिक रूप से संशोधित सूअर के दिल को एक लाइलाज हृदय रोग से पीड़ित मानव में प्रत्यारोपित किया है।

current affairs of 11 January 2022

(04) “जय जवान, जय किसान” का नारा किस प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया था?

उत्तर: लाल बहादुर शास्त्री

  • 11 जनवरी को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 56वीं पुण्यतिथि है।
  • 1964 में जवाहरलाल नेहरु की मृत्यु के बाद शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे।

(05) ONGC की पहली महिला डायरेक्टर कौन बनी है?

उत्तर:  अलका मित्तल

(06) किस राज्य में पूर्वी भारत का पहला जनजातीय विश्वविद्यालय खोलने संबंधी विधायक पारित हुआ है?

उत्तर: झारखंड

  • आपको बता दें कि भारत का पहला जनजातीय विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के अमरकंटक में खोला गया है।

(07) चीन के नेतृत्व वाले एशियाई अवसंरचना निवेशक बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

उत्तर: बीजिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *