Living Organisms and Their Surroundings

Living Organisms and Their Surroundings | सजीव-विशेषताएं एवं आवास |  science for Class 6 Chapter 9 in hindi

सजीव-मतलब जिनमें जान हो

विभिन्न परिवेश में पाए जाने वाले जंतु, पौधे एवं अन्य वस्तुएं

वन मेंपर्वतीय क्षेत्र में मरुस्थल मेंसमुद्र में अन्य स्थान
शेर,चीता,भालूहिमालयी बकरी,बर्फानी तेंदुआऊंट,मरुस्थलीय चूहामछली, मगरमच्छ, कछुआपुस्तकालय की किताबें, कुर्सी, मेज
Living Organisms and Their Surroundings
Living Organisms and Their Surroundings

जिन विशिष्ट संरचना अथवा स्वभाव की उपस्थिति किसी पौधे अथवा जंतु को उसके परिवेश में रहने के योग्य बनाती है, अनुकूलन(adaptation) कहते हैं।

किसी सजीव का वह स्थान जिसमें वो रहता है उसका आवास(Habitat) कहलाता है।

अपने भोजन, वायु, शरण स्थल एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए जीव अपने आवास पर निर्भर रहता है।

स्थल (जमीन) पर पाए जाने वाले पौधों एवं जंतुओं के आवास को स्थलीय आवास(Terrestrial habitat) कहते हैं।

Living Organisms and Their Surroundings
Living Organisms and Their Surroundings

वन, घास के मैदान, मरुस्थल तटीया एवं पर्वतीय क्षेत्र स्थलीय आवास के कुछ उदाहरण है।

जलाशय, दलदल, झील, नदियां एवं समुद्र जहां पौधे एवं जंतु जल में रहते हैं जलीय आवास(Aquatic habitat) है।

किसी आवास में पाए जाने वाले सभी जीव जैसे कि पौधे एवं जंतुओं उसके जैव घटक(Biotic components) हैं।

चट्टान, मिट्टी, वायु एवं जल जैसी अनेक निर्जीव वस्तुएं आवास के जैव घटक हैं।

किसी बीच से जब अंकुर निकल आता है, अर्थात वे अंकुरित(Germinated) हो गए हैं यह बीज से एक नए पौधे का प्रारंभ होता है

विभिन्न जैव-प्रक्रमों के फलस्वरूप हमारे शरीर में कुछ अपशिष्ट  पदार्थ उत्पन्न होते हैं, सजीवों द्वारा इन अपशिष्ट पदार्थों के निष्कासन के प्रक्रम  को उत्सर्जन(Excretion) कहते हैं।

The living organisms and their Surroundings Question answers

प्रश्न: हमारे परिवेश में होने वाले परिवर्तन जिनके प्रति हम अनुक्रिया करते हैं क्या कहलाते हैं?

उत्तर: उद्दीपन

प्रश्न: ऐसी कौन सी निर्जीव वस्तु का उदाहरण है जिसमें सजीवों के 2 लक्षण दिखाई देते हैं?

उत्तर: कार 

व्याख्या: कार गति कर सकती है एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकती है सजीवों की तरह कार को भी ऊर्जा की आवश्यकता होती है कार ऊर्जा के लिए ईंधन का इस्तेमाल करती है।

Living Organisms and Their Surroundings

अन्य पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *