Important sessions of Congress

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन

अध्यक्ष वर्ष स्थान महत्वपूर्ण तथ्य
डब्ल्यू सी बनर्जी 1885 बम्बई अधिवेशन में 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
दादा भाई नौरोजी 1886 कोलकाता 436 प्रतिनिधियों ने भाग लिया,प्रथम गैर हिंदू,अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस और राष्ट्रीय कांफ्रेंस का विलय
सैयद बदरुद्दीन तैयबजी 1887 मद्रास 607 प्रतिनिधियों ने भाग लिया,प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष
जॉर्ज यूल 1888 इलाहाबाद प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष, प्रतिनिधियों की संख्या 1248
आनंद मोहन बोस 1898 मद्रास
रमेशचंद्र दत्त 1899 लखनऊ भू-राजस्व को स्थायी करने की मांग 740 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए
गोपाल कृष्ण गोखले
1905 बनारस बंग-भंग और कर्जन प्रतिक्रियावादी नीतियों की आलोचना
दादा भाई नौरोजी 1906 कोलकाता स्वराज्य शब्द का प्रथम बार प्रयोग
रास बिहारी घोष 1907 सूरत कांग्रेस का गरम दल और नरम दल में विभाजन
रास बिहारी घोष 1908 मद्रास कांग्रेस के द्वारा संविधान का निर्माण
मदन मोहन मालवीय 1909 लाहौर 1909 act के तहत धर्म के आधार पर बनाई गई पृथक निर्वाचन पद्धति की व्यवस्था को अस्वीकृत कर दिया गया
अंबिका चरण मजूमदार 1916 लखनऊ कांग्रेस के गरम दल एवं नरम दल में समझौता कांग्रेस और मुस्लिम लीग के मध्य समझौता
एनी बेसेंट 1917 कोलकाता प्रथम महिला अध्यक्ष
मदन मोहन मालवीय 1918 दिल्ली सुरेंद्रनाथ बनर्जी सहित अनेक नरमपंथियों का इस्तीफा
मोती लाल नेहरू 1919 अमृतसर जलियांवाला बाग हत्याकांड की निंदा की, खिलाफत आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय
सी आर दास 1922 गया स्वराज्य पार्टी की स्थापना
मौलाना मोहम्मद अली 1923 काकीनाडा सबसे कम उम्र के कांग्रेस अध्यक्ष स्वराज्य दल को परिषद के चुनावों में भाग लेने की अनुमति
महात्मा गांधी 1924 बेलगांव
सरोजिनी नायडू 1925 कानपुर  प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष
एम.ए.अंसारी 1927 मद्रास  स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित साइमन कमीशन के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित
मोतीलाल नेहरू 1928 कोलकाता  पहली अखिल भारतीय युवा कांग्रेस
जवाहर लाल नेहरू 1929 लाहौर  पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव पारित कार्यकारिणी समिति को सविनय अवज्ञ आंदोलन आरंभ करने की अनुमति
बल्लभ भाई पटेल 1931 कराची 1. गांधी इरविन समझौता का अनुमोदन, 2.मौलिक अधिकारों के प्रस्ताव और 3. राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रम को स्वीकृति
डॉ. राजेंद्र प्रसाद 1934 बम्बई कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
जवाहर लाल नेहरु 1937 फैजपुर पहला अधिवेशन जो गांव में हुआ
सुभाष चंद्र बोस 1938 हरिपुरा जवाहर नेहरू की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय योजना समिति” का गठन
सुभाष चंद्र बोस 1939 त्रिपुरी बॉस ने इस्तीफा दे दिया और राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष बने
डॉ. राजेंद्र प्रसाद 1947 दिल्ली
डॉ. सीतारमैया 1948(18-19Dec.)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *