लॉर्ड विलियम बेंटिक
(1) सती प्रथा पर रोक
(2) ठगी प्रथा का अंत
(3) 1833 का चार्टर अधिनियम
(4) 1835 का शिक्षा संबंधी प्रस्ताव; शिक्षा सुधार तथा अंग्रेजी भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाए जाने की घोषणा
(5) मैसूर (1831) दुर्ग (1834) एवं मध्य कछार (1834) का कंपनी साम्राज्य में विलय
(6) रणजीत सिंह के साथ निरंतर मित्रता की संधि
(7) लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा स्थापित प्रांतीय अपीलीय एवं भ्रमणकारी न्यायालय की समाप्ति; राजस्व आयुक्तों की नियुक्ति
लार्ड मैटकाफ (1835-36)
(1)1935मे प्रेस एक्ट पारित हुआ जिसके द्वारा समाचार पत्रों पर लगाई गयी पाबंदियां हटा ली गईं
लार्ड ऑकलैंड (1836-1842)
(1) प्रथम अफगान युद्ध (1838-42)
(2) रणजीत सिंह की मृत्यु (1839)
लार्ड एलनबरो (1842-44)
(1) सिंध का विलय(1843)
(2) ग्वालियर के साथ युद्ध(1843)
लॉर्ड हार्डिंग, प्रथम (1844-1848)
(1) प्रथम अंग्रेज सिख युद्ध एवं लाहौर की संधि
(2) सामाजिक सुधार तथा बालिका हत्या तथा नरबलि की प्रथा पर रोक
लॉर्ड डलहौजी (1848-1856)
(1) द्वितीय अंग्रेज सिख युद्ध (1848-49)तथा पंजाब का कंपनी साम्राज्य में विलय(1849)
(2) निचले वर्मा या पेगू का अधिग्रहण
(3) वुड का शिक्षा संबंधी डिस्पैच (1854) तथा स्थानीय भाषा के स्कूलों तथा सरकारी कॉलेजों की स्थापना
(4) रेलवे मयनूट (1853),(1853) मैं मुंबई तथा थाने के मध्य प्रथम रेल चली ;दूसरी (1854) में कोलकाता एवं रानीगंज के मध्य
(5) टेलीग्राफ एवं डाक सुधार 40000 मील लंबी टेलीग्राफ लाइन द्वारा कोलकाता, मुंबई, मद्रास एवं पेशावर को आपस में जोड़ा गया तथा 2 पैसे के शुल्क पर राष्ट्रीय डाक सेवा प्रारंभ की गई
(6) गंगा नहर को खोल दिया गया (1854)
(7) प्रत्येक प्रांत में लोक निर्माण विभाग की स्थापना
(8) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम (1856)
(9) पेशवा की पेंशन की समाप्ति(1853)
लॉर्ड कैनिंग (1856-57)
(1) 1857 में कोलकाता मद्रास एवं मुंबई में 3 नए विश्वविद्यालयों की स्थापना
(2)1857 का विद्रोह