20 December 2022 Current Affairs: 20 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स
Daily GK Updates is based on the important news being conducted throughout the day.
Here is the GK Update for 20 December 2022 which will help you to prepare the current affairs part.
After reading this section, you can successfully solve Current Affairs Quiz
(01) भारत और किस देश के बीच संयुक्त अभ्यास सैन्य ‘काजिंद 2022’ शुरू हुआ है?
उत्तर: कजाकिस्तान
(02) किस भारतीय फिल्म को ‘2 गोल्डन ग्लोबल’ के लिए नॉमिनेशन किया गया है?
उत्तर: RRR
(03) ‘Youth Co: Lab’ youth नवाचार आंदोलन अटल इनोवेशन मिशन किस संस्थान की एक पहल है?
उत्तर: UNDP (United Nation development plan)
(04) किस भारतीय पहल को पार्टियों के सम्मेलन(COP15) द्वारा जैव विविधता पर सम्मेलन(CBD) द्वारा मान्यता दी गई है?
उत्तर: Namami Gange (नमामि गंगे)
- नमामि गंगे पहल को विश्व बहाली दिवस पर मोंट्रियल, कनाडा में जैव विविधता पर सम्मेलन(CBD) के पक्षकारों के 15वें सम्मेलन (COP15) के द्वारा मान्यता दी गई है
(05) ‘प्रधानमंत्री कौशल को काम’ कार्यक्रम का नया नाम क्या है?
उत्तर: प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन
(06) भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन का मेजबान कौन सा शहर है?
उत्तर: नई दिल्ली
20 December 2022 Current Affairs: 20 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स
(07) बेपोर उरु किस राज्य का प्रमुख उत्पाद है?
उत्तर: केरल
(08) फीफा विश्व कप 2022 का खिताब किस देश ने अपने नाम किया है?
उत्तर: अर्जेंटीना
(09) पाणिनि कोड क्या है?
उत्तर: भारतीय पीएचडी छात्र ऋषि राजपोपट (Rishi Rajpopat) ने पाणिनि कोड को हल कर लिया है।
- पाणिनि संस्कृत के प्रसिद्ध विद्वान, भाषाविद् और वैयाकरण हैं।
- वह भारत में 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास रहे और उन्हें “प्रथम वर्णनात्मक भाषाविद” माना जाता है।
Current Affairs of 13 -to-20 December 2022
Himachal Pradesh Current Affairs
(01) किस बर्ष को तिब्ब्ती धर्म गुरु दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
उत्तर: 10 दिसम्बर 1989
(02) टीबी को लेकर मानव जीन्स पर काम करने वाला कौन सा मेडिकल कालेज देश का पहला संस्थान बन गया है?
उत्तर: डाक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर
(03) अंबुजा सीमेंट कंपनी में प्रतिमाह कितने मीट्रिकटन का सीमेंट उत्पादन होता है?
उत्तर: 90 हजार 508 मीट्रिक टन क्लींकर व 40 हजार 64 मीट्रिक टन
hp current affairs 2022 in hindi
(04) हिमाचल प्रदेश में MBBS में प्रवेश लेने वाली पहली व्हीलचेयर यूजर कौन सी छात्रा बनी है?
उत्तर: निकिता चौधरी
- इनका संबंध हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से है
(05) हिमाचल के किस Hospital का नाम वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज होने का प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है?
उत्तर: श्री साई गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स (नाहन)
Read Also: