29 March Current Affairs 2022 | Today Current Affairs in Hindi | महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर करंट अफेयर्स | Daily Current Affair Of March 2022 | डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affair 2022):
29 March Current Affairs 2022 | Today Current Affairs In Hindi |Daily Current Affairs| Current Affair Important Questions And Answers in Hindi| डेली करेंट अफेयर्स 2022:
(01) हाल ही में किस के द्वारा “मेरी आवाज सुनो कार्यक्रम” को लांच किया गया है?
उत्तर- कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन और बोट (BOAT) कंपनी
- इस कार्यक्रम को इंद्र कल्याण (दिल्ली) लांच किया गया है
उद्देश्य
- झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों के हुनर को बढ़ाना और उन्हें मंच प्रदान करना
(02) किस राज्य में “मतुआ धर्म महामेला 2022” आयोजित किया गया है?
उत्तर- पश्चिम बंगाल
(03) हाल ही में पूर्व सीएम “बीबी गुरुंग” का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है, वह किस राज्य के पूर्व सीएम रह चुके है?
उत्तर- सिक्किम
(04) रक्षा मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ “8 हाई स्पीड पैट्रोल जहाजों” के निर्माण का समझौता किया है?
उत्तर- गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
- आठ हाई स्पीड पेट्रोल जहाजों के निर्माण के लिए 473 करोड रुपए का व्यय किया जाएगा
(05) “नेशनल हाईवे-275” किन शहरों को आपस में जोड़ता है?
उत्तर बेंगलुरु-मैसूर
(06) भारत बायोटेक के प्रबंधक निदेशक को “पदम भूषण पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है, भारत बायोटेक के प्रबंध निदेशक कौन हैं?
उत्तर- कृष्णा एला
अन्य पदम भूषण पुरस्कार विजेता 2022
- कल्याण सिंह- पूर्व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री (मरणोपरांत)
- सुचित्रा एला-भारत बायोटेक संयुक्त प्रबंध निदेशक
(07) हाल ही में किसे 2019 और 2020 के “अट्टहास शिखर सम्मान” से नवाजा गया है?
उत्तर- दया प्रकाश सिन्हा व प्रेम जनमेजय
अट्टहास युवा सम्मान
- अनुज खरे
- पंकज प्रसून