9 March Current Affairs 2022 | Today Current Affairs in Hindi | महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर करंट अफेयर्स | Daily Current Affair Of March 2022 | डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affair 2022):
9 March Current Affairs 2022 | Today Current Affairs In Hindi |Daily Current Affairs| Current Affair Important Questions And Answers in Hindi| डेली करेंट अफेयर्स 2022:
(01) किस राज्य सरकार द्वारा “महाभारत कालीन थीम पार्क” स्थापित किया जायेगा?
उत्तर- हरियाणा
- इस पार्क को “कुरुक्षेत्र” में बनाया जायेगा
- इस पार्क को बनाने के लिए 205 करोड़ रुपए व्यय किया जायेगा
(02) हाल ही में किस राज्य हाई कोर्ट ने पहली बार “महिला न्यायाधीशों की पूर्ण पीठ” का गठन किया है?
उत्तर- केरल हाई कोर्ट
(03) “त्रिवेणी आर्ट गैलरी” कहां पर स्थित है?
उत्तर- दिल्ली
(04) हाल ही में “कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव” अभियान शुरू किया जा रहा है, इस अभियान का उद्देश्य क्या है?
उत्तर- इस अभियान के अंतर्गत वे छात्राएं जो किसी कारणवश स्कूली पढ़ाई छोड़ चुकी हैं, उन छात्राओं की औपचारिक शिक्षा वापसी करवाना
- यह अभियान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा
(05) “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म के निर्देशक कौन हैं?
उत्तर- विवेक अग्निहोत्री
- यह फिल्म 1990 के दौरान कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के निष्कासन की घटना और उस समय के राजनीतिक माहौल पर बनाई गयी है
(06) किस बैंक के द्वारा ‘UPI123Pay’ पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है?
उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक
- फीचर फोन उपयोग करने वाले लोग इसका लाभ उठा सकते हैं, इस पेमेंट मॉड मैं “स्कैन एंड पे” छोड़कर सभी लेन-देन हो सकेंगे
- इसमें लेनदेन करने के लिए कोई भी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी
(07) “थरकोट झील” का निर्माण किस स्थान पर करवाया जा रहा है?
उत्तर- पिथौरागढ़ नगर
Monthly Current Affair 2022 Questions And Answers In Hindi|
Monthly Current-Affair 2021 Questions And Answers In Hindi|
Modern History All Topics In Detail
Geography Topics In Detail| World Geography And Indian Geography
Russia And Ukraine: See Power Ranking: Updates