(01) कौन भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनी है?
Ans. सब-लेफ्टिनेंट अनामिका राजीव
(02) राज प्रिय सिंह को किस विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है?
Ans. ग्रामीण विकास विभाग
(03) किस खिलाडी ने 2024 का ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?
Ans. कार्लोस अल्काराज़
Current Affairs 11 June 2024
(04) किसे भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है?
Ans. स्कॉट फ्लेमिंग
(05) किस बोर्ड ने ‘सारथी 2.O’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
Ans. भारतीय प्रतिभूति और बैंक बोर्ड (सेबी)
Current Affairs 11 June 2024
(05) ओलेग कोनोनेंको अंतरिक्ष में 1000 दिन रहने वाले पहले व्यक्ति बने हैं, वे किस देश से है?
Ans. रूस
(06) किस खिलाडी ने जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर कमांड में स्वर्ण पदक जीता?
Ans. सरबजोत सिंह
Science Topics