ब्रिटिश संसद-पिट्स इंडिया एक्ट 1784

पिट्स इंडिया एक्ट 1784-

.पिट्स इंडिया एक्ट 1784- ने कंपनी की सरकार पर ब्रिटिश संसद का नियंत्रण बढ़ गया ।

.भारत में प्रशासन गवर्नर जनरल की तथा उसकी 4 के स्थान पर 3 सदस्यों वाली परिषद के हाथों में दे दिया गया।

.पिट्स इंडिया एक्ट 1784 ने मुंबई तथा मद्रास में गवर्नरो की सहायता के लिए तीन-तीन सदस्य कॉउन्सिलें बनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *