12 March Current Affairs 2022 | Today Current Affairs in Hindi | महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर करंट अफेयर्स | Daily Current Affair Of March 2022 | डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affair 2022):
12 March Current Affairs 2022 | Today Current Affairs In Hindi |Daily Current Affairs| Current Affair Important Questions And Answers in Hindi| डेली करेंट अफेयर्स 2022:
(01) “राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण ” का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- अजय भूषण पांडे
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण
- कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 132 की उप धारा (1) के तहत भारत सरकार द्वारा 01 अक्टूबर, 2018 को राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) का गठन किया गया था।
(02) किस स्थान पर “फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट” की स्थापना की गई है?
उत्तर- थूथूकुड़ी (तमिलनाडु)
(03) हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया है, 2022 के लिए इस महोत्सव की थीम क्या है?
उत्तर- वी द वॉइस ऑफ न्यू इंडिया एंड फाइंड सलूशन एंड कंट्रीब्यूट टू पॉलिसी (Be The Voice of New India and Find Solution and Contribute to Policy)
(04) यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल कौन सा है?
उत्तर: सूरजमुखी
(05) पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल में भारतीय रेलवे के पहले किस टर्मिनल का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर: ‘गति शक्ति’ कार्गो टर्मिनल
(06) हाल ही में शुरू किए गए ‘Donate-a-Pension पहल का क्या उद्देश्य है?
उत्तर: घरेलू कामगार जैसे कि ड्राइवर व हेल्पर आदि के पेंशन प्रीमियम योगदान के दान को आसान बनाना
(07) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा विद्यालय का नवनिर्मित भवन राष्ट्र को समर्पित किया है यह कहां बनाया गया है?
उत्तर: गुजरात (गांधीनगर, लवाद गांव)
Monthly Current Affair 2022 Questions And Answers In Hindi|
Monthly Current-Affair 2021 Questions And Answers In Hindi|
Modern History All Topics In Detail
Geography Topics In Detail| World Geography And Indian Geography
Russia And Ukraine: See Power Ranking: Updates