25 May Current Affairs 2022 |Today Current Affairs| Daily Current Affairs

25 May Current Affairs 2022 | Today Current Affairs in Hindi | महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर करंट अफेयर्स | Daily Current Affair Of April 2022 | डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affair 2022):


25 May Current Affairs 2022


(01) ‘ईगल्स नेस्ट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी’ जो सुर्खियों में है कहां स्थित है?

 उत्तर:  अरुणाचल प्रदेश

  • यहां Indian Muntjac वन्यजीव देखा गया है
  • यह एशियाई हिरणों की 7 प्रजातियों में से एक है

(02) ‘बेहली रिजर्व फॉरेस्ट’ को किस राज्य में वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया है?

उत्तर:  असम


(03) BRICS विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता में किस देश के विदेश मंत्री ने अध्यक्षता की है?

उत्तर:  चीन के विदेश मंत्री, वांग यी


25 May Current Affairs 2022 | Today Current Affairs In Hindi |Daily Current Affairs| Current Affair Important Questions And Answers in Hindi| डेली करेंट अफेयर्स 2022:


(04) ‘फ्रैंक विल्जेक’ को हाल ही में किस बड़े अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर: टेम्पलटन पुरस्कार

  • यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन का कार्य विज्ञान और अध्यात्म का संगम होता है

(05) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) Monitor की world of work पर रिपोर्ट जारी की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की पहली तिमाही में दुनिया भर में कितने करोड़ लोगों ने नौकरियां गवाई है? 

उत्तर: 11.2 करोड़


(06) हाल ही में किस मोबाइल एप्लीकेशन का नया संशोधित संस्करण लांच किया गया है?

उत्तर: आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट(ABHA)

  • इस मोबाइल ऐप को पहले NDHM Health Records या PHR ऐप के नाम से जाना जाता था

(07) लैवंडर फेस्टिवल का संबंध किस केंद्र शासित प्रदेश है?

उत्तर:  जम्मू-कश्मीर

  • यह उत्सव 25 से 26 मई तक जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह (डोडा जिले) में किया जाएगा

अन्य पढ़े:-

किस वर्ष भगत सिंह तथा बटुकेश्वर दत्त ने केंद्रीय असेंबली में बम फेंका था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *