4 March Current Affairs 2022 | Today Current Affairs in Hindi | महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर करंट अफेयर्स | Daily Current Affair Of March 2022 | डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affair 2022):
4 March Current Affairs 2022 | Today Current Affairs In Hindi |Daily Current Affairs| Current Affair Important Questions And Answers in Hindi| डेली करेंट अफेयर्स 2022:
(01) हाल ही में किस पुस्तक ने “इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में नाम दर्ज करवा लिया है?
उत्तर- विष्णु अवतार श्री देवनारायण
(02) बीएसएफ ने किस राज्य के बॉर्डर पर “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस दो रोबोट्स” को सर्विलेंस के लिए तैनात किया है?
उत्तर- पंजाब
- इन रोबोट को “रिगार्ड नेटवर्क सॉल्यूशन और डीटाउन रोबोटिक कंपनी” द्वारा बनाया गया है, यह इन दोनों कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है
- यह रोबोट बॉर्डर पर होने वाली किसी भी प्रकार की गतिविधि पर बीएसएफ को सतर्क कर देंगे
(03) देश का पहला “सॉफ्ट रिकवरी सिस्टम (SRS)“ किसके द्वारा विकसित किया गया है?
उत्तर- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, आयुध निर्माण मेदक व आर्म्ड वाहन निगम लिमिटेड द्वारा सयुंक्त रूप से विकसित
(04) किस राज्य ने शिक्षण संस्थानों की कक्षाओं के पाठ्यक्रम में “गीता सार” को संस्कृत और हिंदी विषय में शामिल करने घोषणा की है?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश
(05) किस बैंक ने ऑनलाइन बैंक खाता खोलने हेतु “बैंक सखी योजना” को लॉन्च किया है?
उत्तर- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने प्रोजेक्ट बैंक सखी योजना को “ओडिशा” में लॉन्च किया है
(06) किस देश में गूगल ने अपनी “गूगल प्ले पास सर्विसेज” लॉन्च की है?
उत्तर- भारत
Monthly Current Affair 2022 Questions And Answers In Hindi|
Monthly Current-Affair 2021 Questions And Answers In Hindi|
Modern History All Topics In Detail
Geography Topics In Detail| World Geography And Indian Geography