Allied Services 2019 Question paper with answers
Here you will get Allied Services 2019 Exam Questions with answers:
1. भोपाल गैस आपदा किस प्रकार की आपदा है?
(a) प्राकृतिक आपदा (b) मानव निर्मित आपदा (c) आतंकवादी आपदा (d) इनमें से कोई नहीं
2. आधुनिक भूकंप विज्ञान के जनक के रूप में जाना जाता है?
(a) ए वेगनर (b) आर. डी. ओ ल्डम (c) डब्ल्यू एम डेविस (d) इनमें से कोई नहीं
जॉन मिल्ने को भूकंप विज्ञान के जनक के रूप में जाना जाता है
3. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के राष्ट्रपति (c) राज्यों के राज्यपाल (d) राज्यों के मुख्यमंत्री
4. भोपाल गैस आपदा कब हुई थी?
(a) 1980 (b) 2003 (c) 1984 (d) 2009
5. उत्तरी अमेरिका में जंगली आग के रूप में जाना जाता है?
(a) बुश आग (b) एल नीनो (c) वन अग्रि (d) इनमें से कोई नहीं
6. जो भारत में सबसे अधिक भूस्खलन प्रवण क्षेत्र है?
(a) गंगा घाटी क्षेत्र (b) दक्षिण भारतीय पठार (c) हिमालय और उत्तर-पूर्वी पहाड़ी (d) इनमें से कोई नहीं
7. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष है:
(a) रक्षा मंत्री (b) मुख्यमंत्री (c) राज्य के मुख्य सचिव (d) इनमें से कोई नहीं
8. उत्तरी अटलांटिक महासागर में होने वाले चक्रवातों को कहा जाता है?
(a) आंधी (b) तूफान (c) बवंडर (d) इनमें से कोई नहीं
9. भारत की अनुसूचित भाषाओं में से लघुतम भाषा वर्ग कौन सा है?
(a) पंजाबी (b) तमिल (c) गुजराती (d) कश्मीरी
10. विश्व के सबसे बड़े सक्रिय ज्वालामुखी का नाम है:
(a) हवाई में मौना लाओ (b) जापान में माउन्ट फूजी (c) तंजानिआ में माउन्ट किलिमंजारो (d) इनमें से कोई नहीं
11. भूकंप की तीव्रता किसके द्वारा मापी जाती है?
(a) संशोधित मर्कली स्केल (b) रिक्टल स्केल (c) सिस्मोग्राफ (d) इनमें से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में से किस देश में दुनिया की सबसे बड़ी परिवहन प्रणाली है?
(a) भारत (b) यूएसए (c) यूके (d) अफ्रीका
13. यदि आर्कटिक की बर्फ को घने जंगल से बदल दिया जाए तो निम्नलिखित में से किस की संभावना होगी –
(a) वैश्विक तापमान की वृद्धि (b) वैश्विक तापमान की कमी (c) वैश्विक तापमान का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(d) वैश्विक तापमान को प्रभावित कर सकता है या नहीं
14. निम्नलिखित में से किसे 2019 का चैंपियन ऑफ द अर्थ पुरस्कार दिया गया है?
(a) यू.के. (b) कोस्टा रीका (c) इटली (d) स्पेन
15. निम्नलिखित में से कौन जंगलों के संरक्षण और प्रबंधन में स्थानीय लोगों को शामिल करने की प्रक्रिया है-
(a) पर्यावरण प्रबंधन (b) संयुक्त वन प्रबंधन (c) ऊर्जा संसाधन प्रबंधन (d) राष्ट्रीय संसाधन प्रबंधन
16. इनमें से कौन वैश्विक जल संसाधनों और इसके लिए मानव की मांग के बीच संबंध का वर्णन करता है-
(a) जल सरंक्षण (b) जल अधिनियम (c) जल संकट (d) जल की कमी
17. द्वीप में जैव-विविधता निम्नलिखित में कौन होती है-
(a) निम्न (b) उच्च (c) न उच्च न ही निम्न (d) अत्यधिक न्यून
18. निम्नलिखित जीवों में से कौन सा जीव द्वारा रोग होने की आशंका न्यूनतम है-
(a) बैक्टीरिया (b) एल्गी (c) पैरासिटिक वर्म (d) प्रोटोजोआ
19. इनमें से कौन आठ देशों का एक अंतर-सरकारी संगठन है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (b) विश्व बैंक (c) स्टॉकहोम सम्मेलन
(d) दक्षिण एशिया सहकारी प्रायवरण कार्यक्रम
20. भारतीय पर्यावरणविद व विज्ञान और पर्यावरण केंद्र के संस्थापक इनमें से कौन हैं?
(a) सुनीता नारायन (b) अनिल कुमार अग्रवाल (c) इंदिरा खुराना (d) रमेश अग्रवाल
21. गांधी जी को जॉन रस्किन की पुस्तक ‘अनटो द लास्ट’ किसने भेंट की थी?
(a) लेखक ने स्वयं (b) जे.जे. डोक (c) हेनरी पोलॉक (d) केलन बीच
22. भारत के संविधान के 36 से 51 तक की धाराओं में राज्य नीति के निदेशातमक सिद्धांत हैं उन धाराओं की पहचान करें जिनमे गाँधी जी के सिद्धांत हैं?
(a) 37,40 तथा 49 धाराएं (b) 39,42 तथा 47 धाराएं (c) 40,45 तथा 50 धाराएं (d) 40,47 तथा 48 धाराएं
23. गांधीजी ने अंततः सविनय अवज्ञा आंदोलन कब तक स्थगित किया?
(a) 1930 (b) 1932 (c) 1933 (d)1934
24. मीरा बेन के नाम से लोकप्रिय गांधीजी एक विश्वस्त शिष्या को कांग्रेस कार्यकारिणी समिति भारत छोड़ो आंदोलन के प्रस्ताव के बारे में वायसराय को अवगत कराने के लिए दिल्ली भेजा था उसका वास्तविक नाम क्या था?
(a) मिस कैथरीन (b) मिस रमया (c) मिस दुर्गा (d) मिस स्लेड
25. निम्नलिखित में से शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था/थी?
(a) मदर टेरेसा (b) नेल्सन मंडेला (c) जूलियस नयरेरे (d) खान अब्दुल गफ्फार खान
Alight Services 2019
26. निम्नलिखित में से गांधी जी के बारे में सही क्या है?
(a) वह उस नियम को मानता था कि वह सरकार सर्वोत्तम है जो कम से कम शासित होती।
(b) प्रत्येक स्तर पर प्रत्यक्ष चुनाव होना चाहिए।
(c) उनके विश्वास में अंतरराष्ट्रीय शांति एक अव्यवाहरिक विचार है जो कभी भी स्थापित नहीं हो सकती।
(d) उन्होंने UNO की सूची में भारतीय चिकित्सा पद्धति को शामिल करने के लिए अपनी आवाज उठाई।
(27) मत्स्य विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार ने नील क्रांति के तहत वर्ष 2022 तक कितने हेक्टेयर में नए तालाबों व ट्राउट इकाइयों के निर्माण की परिकल्पना की है?
(a) 750 हैक्टेयर नए तालाब एवं 750 ट्राउट इकाइयों की (b) 1000 हैक्टेयर नए तालाब एवं 1000 ट्राउट इकाइयों की
(c) 500 हैक्टेयर नए तालाब एवं 500 ट्राउट इकाइयों की (d) 2500 हैक्टेयर नए तालाब एवं 2500 ट्राउट इकाइयों की
(28) हिमाचल प्रदेश की किस जगह को वृष्टि -छाया -प्रभाव के कारण प्रदेश का सर्वाधिक सूखा क्षेत्र माना जाता है?
(a) कल्पा (b) केलांग (c) स्पीति (d) किलाड़
(29) ‘प्रायनो’, ‘झांझरारा’, ‘दम चलशिस’ और ‘दोघरी’ हिमाचल प्रदेश के जनजातियों में प्रचलित कौन सी प्रथा के नाम है?
(a) तलाक (b) विवाह (c) जन्म की रस्म (d) मृत्यु का रिवाज
(30) निम्न में से किस मेले की कल्पना शिमला हिल स्टेट्स के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ‘डब्ल्यू गोल्डस्टीन’ ने की?
(a) शिवरात्रि (b) मिंजर (c) लवी (d) नलवाड़ी
(31) 28 जनवरी 1846 में सर हैरी स्मिथ की ब्रिटिश सेना और रनजोध सिंह मजीठिया की सिख सेना के मध्य कौन सी लड़ाई लड़ी गई थी?
(a) नादौन की लड़ाई (b) सोबरॉन की लड़ाई (c) अलिवाल की लड़ाई (d) सुगौली की लड़ाई
(32) सन 1876 में चंबा में कितने भू राजस्व बंदोबस्त आरम्भ किया जिससे राज्य को बहुत अधिक वित्तीय लाभ हुआ
(a) मि0 आर0 टी0 बर्नी (b) मि0 जॉन हैरी (c) कैप्टन मार्शल (d) कर्नल रीड़
(33) किनौर ज़िले की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(a) परासला (b) किन्नर कैलाश (c) लिओ परज्ञल अथवा रिओ परज्ञुल (d) मानिरंग
(34) निम्न में से कौन सा उत्पाद सन 1999 के वस्तु अधिनियम के तहत भौगोलिक सांकेतिक (सूचक) हेतु पंजीकृत नहीं है?
(a) किनौरी शाल (b) काँगड़ा चाय (c) चम्बा रुमाल (d) सिरमौरी लोई
(35) निम्न में से कौन सी महिला कुल्लू की थी जो तारिणी महिला नौसैनिक सदस्यों के दल में थी जिसने इस भूमंडल की परिक्रमा की?
(a) ले0 पायल गुप्ता (b) ले0 कमांडर स्वाति पी0 (c) ले0 एस0 विजया देवी (d) ले0 कमांडर प्रतिभा जम्वाल
(36) द हिमालया डिस्टिक्ट ऑफ़ कुल्लू, लाहौल एंड स्पीति पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) जे0 सी0 फ्रैंच (b) हरमन गोएटज (c) ए0 एफ0 पी0 हारकोर्ट (d) इ0 जे0 बक
(37) निम्नलिखित सूचियों का मिलान करें एवं दिए गए कूटों में से सही उतर को चुने-
सूचि -1 सूचि -1
I. भारतीय लोकतंत्र का प्रथम मतदाता (A) जसवंत राम
II. हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यपाल (B) के0 एल0 मेहता
III. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम स्पीकर (C) श्याम सरन
IV. हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव (D) हिम्मत सिंह
कूट- I II III IV
(a) D C A B
(b) C D B A
(c) C D A B
(d) D C A B
(38) शिमला स्थित ‘गार्टन कैसल’ भवन का शिल्पकार/वास्तुकार कौन था?
(a) हेनरी इरविन (b) एस. एस. जेकब (c) एस एच. हेरिंगटन (d) सी.एच.विल्सन
(39) सतत विकास लक्ष्यों को सन 2030 तक प्राप्त करने के लिए वन विभाग हिमाचल प्रदेश ने वन आवरण को राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत का लक्ष्य रखा है?
(a) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 50% (b) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 35% (c) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 30%
(d) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 40%
(40) हिमाचल प्रदेश में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन क्षेत्र का योगदान लगभग कितना है?
(a) 5.5 प्रतिशत (b) 6.6 प्रतिशत (c) 4.4 प्रतिशत (d) 8.6 प्रतिशत
(41) 4890 मीटर की ऊंचाई पर कौन सा दर्रा स्थित है जहां पर जसकर, लदाख, स्पीति और लाहौल से आने वाली सड़के मिलती है?
(a) बारालाचा दर्रा (b) दराती दर्रा (c) रोहतांग दर्रा (d) चारंग दर्रा
(42) प्रसिद्ध भाषा विज्ञानी ग्रियर्सन के अनुसार हिमालय क्षेत्र में सबसे पहले जाने वाले भारतीय आर्य निम्न में से कौन थे?
(a) किन्नर (b) खश (c) किरात (d) दास
(43) 16वी शताब्दी में किस राजा ने मंडी शहर की स्थापना की एवं भूतनाथ मंदिर का निर्माण किया?
(a) राजा अजबर सेन (b) राजा सूरज सेन (c) राजा ईश्वरी सेन (d) राजा भवानी सेन
(44) निम्न में से कौन-सी चित्रकला को भौगोलिक संकेतक का दर्जा प्राप्त है जिस कारण उसे विश्व बाजार में एक अद्भुत पहचान मिली है?
(a) कांगड़ा चित्रकला (b) बशोली चित्रकला (c) अर्की चित्रकला (d) चम्बा चित्रकला
(45) कांगड़ा के राजा संसार चंद के शासन काल में निम्न में से किस चित्रकार को पहाड़ी सूक्ष्म चित्रकला का महान नायक माना जाता है?
(a) निक्का (b) मनाकू (c) नैनसुख (d) पंडित सेउ
(46) निम्न में से हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना स्वतंत्र राज्य कौन सा था जिसका वर्णन महाभारत पुराणों एवं पाणिनि के कार्यों में मिलता है?
(a) कुलूत (b) त्रिगर्त (c) कशगीर (d) जालंधर
(47) सात धारों में से एक धार जिसे अब धार नैनादेवी कहा जाता है पर देवी नैना देवी के मंदिर का निर्माण किसने किया?
(a) राजा वीर चंद (b) राजा भीम चंद (c) राजा विजय चंद (d) राजा अमर चंद
(48) नए भारत के विजन 2022 के तहत हिमाचल प्रदेश के किस जिले को भारतवर्ष के 115 जिलों के साथ पिछड़े जिले की श्रेणी में रखा गया है?
(a) सिरमौर (b) चंबा (c) कांगड़ा (d) ऊना
(49) रेशम उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के किस स्थान पर विदेशी प्रजाति का एक मूल रेशम-बीज-केंद्र कार्य कर रहा है जो व्यवसायिक रेशम बीज का उत्पादन कर रहा है?
(a) बोध (b) नगरोटा (c) इंदौरा (d) ज्वाली
(50) किन्नौर की कौन सी घाटी विभिन्न दर्रों के साथ उत्तराखंड से जुड़ी है?
(a) भावा घाटी (b) बासपा घाटी (c) हंगरंग घाटी (d) तिड़ोग घाटी
Allied Services 2019 Exam-
(51) सन 18 04 में बिलासपुर, मंडी, चंबा और कांगड़ा क्षेत्रों के छोटे शासकों ने सामूहिक रूप से किसे कांगड़ा (संसार चंद) को जीतने के लिए आमंत्रित किया?
(a) महाराजा रणजीत सिंह (b) अदिना वेग (c) अमर सिंह थापा (8) अंग्रेज
(52) रामपुर बुशहर के राजा जिन्हें तिब्बत से मुक्त व्यापार का अधिकार मिला एवं हंगरंग घाटी तिब्बत से जागीर के रूप में प्राप्त किया?
(a) राजा शमशेर सिंह (b) राजा चतर सिंह (c) राजा उगर सिंह (d) राजा केहरी सिंह
(53) निम्न में से किस जानवर के संरक्षण के लिए पिन घाटी को राष्ट्रीय वन्य जीव संरक्षण पार्क घोषित किया है?
(a) याक (b) वेस्टर्न ट्रेगोपैन (c) बर्फानी तेंदुआ (d) कस्तूरी मृग
(54) वायसरॉय लॉज बनाने का विचार लॉर्ड लिटन का था पर इसमें वास करने वाला प्रथम व्यक्ति था-
(a) लार्ड रिपन (b) लार्ड कर्जन (c) लार्ड मिंटो (d) लार्ड डफरिन
(55) निम्न में से कौन हिमाचल प्रदेश के प्रथम एवं केवल टैगोर सम्मान से सम्मानित व्यक्ति हैं?
(a) दीपू शर्मा (b) गंभरी देवी (c) बसंती देवी (d) कमला चढा
(56) 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश के किस गांव में देश का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र स्थापित किया गया है?
(a) टाशीगंग (b) गेते (c) हिक्किम (d) लोसर
(57) निम्न में से हिमाचल प्रदेश का कौन सा पुलिस स्टेशन अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग तंत्र से जुड़ा सर्वप्रथम पुलिस थाना है?
(a) संजौली पुलिस स्टेशन (b) छोटा शिमला पुलिस स्टेशन (c) महिला पुलिस थाना बी.सी.एस. शिमला
(d) पुलिस स्टेशन धर्मपुर
(58) सूचि -1 व सूचि -2 का मिलान करें एवं दिए गए कूटों में से सही उतर को चुने-
सूचि -1 सूचि -2
I. रोंग टोंग जल विद्युत परियोजना (A) चनाब
II. बनेर जल विद्युत परियोजना (B) सतलुज
III. गिरी जल विद्युत परियोजना (C) रावी
IV. चमेरा जल विद्युत परियोजना (D) यमुना (E) ब्यास
कूट- I II III IV
(a) B D E C
(b) B E D C
(c) E B D A
(d) A E D C
(59) हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2018-19 के दौरान कितने गांव की पहचान की गई है जिन्हें ‘आदर्श पर्यावरण गांव’ के रूप में – पर्यावरणीय सतत सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित किया जाना है?
(a) 100 (b) 77 (c) 32 (d) 11
(60) हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2018-19 के दौरान सड़कों और पुलों के लिए कितना योजना परिव्यय का प्रावधान किया गया था?
(a) 955.14 करोड़ (b) 262.55 करोड़ (c) 430.85 करोड़ (d) 324.44 करोड़
(61) 15 अप्रैल 1948 में निम्न में से कौन सी रियासतों का उनकी सीमाओं में बिना किसी बदलाव किए हिमाचल प्रदेश में विलय किया गया?
(a) चंबा और मंडी (b) मंडी और सुकेत (c) महासू और मंडी (d) सिरमौर और चंबा
(62) हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा हिमनद बड़ा शिगरी निम्न में से किस नदी को पोषित करता है?
(a) रावी (b) ब्यास (c) चिनाब (d) सतलुज
(63) सातवीं शताब्दी के उतरार्द्ध में जब ‘कश्मीरी कला’ का प्रवेश भरमौर (हिमाचल प्रदेश) में हुआ तब भरमौर के शासक कौन थे?
(a) आदित्य वर्मन (b) मेरु वर्मन (c) लक्ष्मी वर्मन (d) साहिल वर्मन
(64) हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने/पहले निवासी कौन थे?
(a) दास, निषाद और दस्यु (b) कोली अथवा मुंडा (c) मंगोल जाति/भोट और किरात (d) आर्य अथवा खश
(65) राज सिहासन को ब्रह्मपुरा (भरमौर) से नई राजधानी चंबा में किस राजा ने स्थानांतरित किया?
(a) आदित्य वर्मन (b) ललित वर्मन (c) साहिल वर्मन (d) पृथ्वी वर्मन
(66) निम्न में से कौन सी प्रजाति कुक्कुट की नहीं है जिस प्रदेश में कुक्कुट पालन में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आरंभ किया?
(a) रोमबुलेट (b) रोहड़ (c) आईलैंड रेड़ (d) व्हाइट लैग हार्न्स
(67) एक निजी उद्यमी वेदराम ठाकुर को भुटिको से जुड़ने के लिए प्रेरित करने वाला व्यक्ति कौन था?
(a) लाल चंद प्रार्थी (b) गुरचरण सिंह (c) प्रताप सिंह (d) बंसी लाल पाधा
(68) ‘बेता’ समुदाय किस जिले के पेशेवर नर्तक हैं?
(a) ऊना (b) बिलासपुर (c) सोलन (d) लाहौल स्पीति
(69) गेयटी थिएटर में प्रस्तुत किया गया सर्वप्रथम नाटक कौन सा था?
(a) टाइम विल टेल (b) सुपर डैड मैन (c) द नॉर्मल हार्ट (d) अवेक एंड सिंग
(70) निम्न में से कौन माउंट एवरेस्ट पर नहीं गया?
(a) प्रेम सिंह (b) राधा देवी (c) सुनील शर्मा (d) अजय शर्मा
(71) भारत सरकार जनजातीय मामले मंत्रालय द्वारा संस्वीकृत प्रदेश का प्रथम एकलव्य आदर्श आवासी विद्यालय किस जगह स्थित है?
(a) निचार (b) उदयपुर (c) किलाड़ (d) काजा
(72) सूचि -1 व सूचि -2 का मिलान करें एवं दिए गए कूटों में से सही उतर को चुने-
सूचि -1 सूचि -2
I. सीएस्ता (A) राजकुमारी अमृत कौर
II. भारतवर्ष के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री (B) निकोलस रॉरिक
III. हिमावत (C) अमृता शेरगिल
IV. सती (D) नोराह रिचर्ड्स
कूट- I II III IV
(a) D C B A
(b) A B D C
(c) C B A D
(d) C A B D
(73) बहु स्तरीय विपणन कंपनी “इजी वे विद” हिमाचल प्रदेश में प्रथम ‘एमू ब्रीडिंग फार्म’ की स्थापना किस स्थान पर किया गया था?
(a) गगरेट (b) गंडवाल (c) चौंतड़ा (d) सरोल
(74) ‘तेलिंगी सेलेक्शन’ और ‘रिब्बा सेलेक्शन’ निम्न में से किस मेवे की स्थानीय किस्में है?
(a) अखरोट (b) पिस्ता (c) बादाम (d) खुबानी
(75) लाहौल-स्पीति हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक भू-भाग वाला जिला है जो प्रदेश में कुल भू-भाग का निम्न प्रतिशत है?
(a) 24.85% (b) 21.55% (c) 29.25% (d) 31.10%
Alight Services 2019-Alight Services 2019 -Alight Services 2019
(76) निम्न में से किस नदी का हिमाचल प्रदेश में से होकर बहने का वर्णन ऋग्वेद में नहीं वर्णित है?
(a) यमुना (b) ब्यास (c) रावी (d) सतलुज
(77) हिमाचल प्रदेश में निम्न में से किस नगर में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को जलाकर दशहरा त्यौहार नहीं मनाया जाता है?
(a) रामपुर बुशहर (b) बैजनाथ (c) नूरपुर (d) ऊना
(78) निम्न में से किस पुराण में किन्नौरों को ‘महानंद पर्वत’ के निवासी बताया गया है?
(a) वायु पुराण (b) अगनि पुराण (c) भागवत पुराण (d) शिव पुराण
(79) सन 1820 ईस्वी लद्दाख जाते हुए सर्वप्रथम कौन सा युरोपीय कुल्लू आया?
(a) जेम्स फ़्रेज़र (b) मूरक्राफ्ट (c) मेजर आर्चर (d) जे.सी.डेविडसन
(80) निम्न में से कौन-सी घाटी लाहौल स्पीति जिले का धान्यागार एवं फलोद्यान कहलाता है?
(a) चंद्रा घाटी (b) पिन घाटी (c) भागा घाटी (d) पटट्न घाटी
(81) चिन्मय तपोवन हिमाचल के किस जगह पर स्थित है?
(a) मनाली (b) धर्मशाला (c) नालागढ़ (d) नादौन
(82) ग्रामीण और जनजातीय बालिकाओं को विद्यालय जाने और पढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु ‘द नेल्सन मंडेला सद्भावना पुरस्कार उत्कृष्टता प्रशस्ति – 2017 से सम्मानित महिला कौन थी?
(a) किंकरी देवी (b) रजनी शर्मा (c) हेमलता उपाध्याय (d) श्रुति गुप्ता
(83) 11 दिसंबर 2018 को निम्न में से किस रेल मार्ग पर शीशे के छत वाला पारदर्शी ‘विस्तादोम’ कोच जोड़ा गया?
(a) कालका-शिमला (b) जोगिन्दरनगर-कालका (c) नंगल-ऊना (d) इनमे से कोई नहीं
(84) किस पूर्व भारतीय राजनयिक को जापान का दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘दी आर्डर ऑफ़ राइसिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ प्रदान किया गया है?
(a) एस.जयशंकर (b) निरुपमा सेन (c) श्याम शरण (d) अजित डोवाल
(85) पूर्वोत्तर में आधारित किस राजनैतिक दल को हाल ही में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ है?
(a) नेशनल पीपुल्स पार्टी (b) असम गण परिषद् (c) सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (d) भारतीय जनता पार्टी
(86) शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में डाला गया?
(a) 11 वें संशोधन (b) 39 वें संशोधन (c) 42 वें संशोधन (d) 61 वें संशोधन
(87) चुनावी बांड्स (ELECTROL BONDS) से संबंधित निम्न कथनों में कौन सा सही नहीं है?
(a) चुनावी बांड्स केवल वही राजनितिक दल प्राप्त कर सकता है जिसने पिछले लोकसभा चुनावों में कम से कम 1% वोट प्राप्त किया हो
(b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया चुनावी बांड्स जारी करने के लिए एकमात्र अधिकृत बैंक है
(c) चुनावी बांड्स का प्रावधान होने से राजनितिक दलों को मिलने वाले नगद चंदे में कमी आएगी
(d) वैधता अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी चुनावी बांड्स जमा करके राजनितिक दल भुगतान प्राप्त कर सकते है
(88) एशिया-अफ्रीका कॉरिडोर के विषय में निम्नलिखित वक्तव्यों को देखें –
1. यह भारत एवं जापान के द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित है
2. यह चीन के द्वारा प्रस्तावित ‘वन बेल्ट, वन रोड ‘ प्रोजेक्ट के जवाब के रूप में देखा जा रहा है
इनमे से कौन सा/से वक्तव्य सही है ?
(a) केवल 1 (2) केवल 2 (3) दोनों (4) कोई नहीं
(89) भारत के सौर ऊर्जा निर्माण क्षेत्र में संबधित निम्न वक्तव्यों में कौन सा/से सही है?
1- भारत विश्व में सर्वाधिक सौर ऊर्जा उत्पादित करने वाला देश है
2 -भारत ने 2022 के लिए निर्धारित 20 गीगावाट ऊर्जा उत्पादित करने का लक्ष्य समय से चार वर्ष पहले ही प्राप्त कर लिया
3- भारत में सौर ऊर्जा पैनल का निर्माण नहीं होता
(a) 2 एवं 3 (b) 1 एवं 3 (c) केवल 2 (d) 1 एवं 2
(90) हाल के समय में भारत के निति आयोग ने सर्कुलर इकॉनमी (वृताकार अर्थव्यवस्था) की बात की है सर्कुलर इकॉनमी का क्या अर्थ है?
(a) अर्थव्यवस्था में कर वसूली की सारी शक्तियां पंचायतों और नगर पालिकाओं के हाथ में देना
(b) कर व्यवस्था में परिवारों को उनके द्वारा दिए गए कर का प्रयोग करने की छूट देना
(c) एक बार प्रयोग की जा चुकी वस्तुओं का पुनर्चक्रण करके उन्हें दोबारा प्रयोग में लाकर संसाधन बचाना
(d) एक राज्य में उसके द्वारा उत्पादित वस्तुओं की खपत को बढ़ाना
(91) संयुक्त राष्ट्र का पर्यावरण परिवर्तन को लेकर 24 में संरचना सम्मेलन किस स्थान पर संपन्न हुआ?
(a) काटोवाइस, पोलैंड (b) नयी दिल्ली, भारत (c) क्योटो, जापान (d) ल्योन, फ्रांस
(92) किस भारतीय को हाल ही में विशेष क्षमता वाले बच्चे के हित में काम करने के लिए फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘लीगेंन ड ऑनर’ दिया गया है?
(a) कैलाश सत्यार्थी (2) बाल आप्टे (3) फ्रांसुआ लाबोर्डे (4) समुन्द्र गुप्ता
(93) ‘Mission All Out’ (मिशन आल आउट) का संबध किस से है?
(a) जम्मू कश्मीर में सभी शस्त्र धारी उग्रवादियों की समाप्ति
(b) शहरी क्षेत्रों में मच्छर से फैलने वाली बीमारियों की समाप्ति
(c) सभी कर देने योग्य नागरिकों से वसूली सुनिश्चित करना
(d) अवैध तरीके से चल रही सभी कोचिंग संस्थाओं को चिन्हित करके उन्हें बंद करना
(93) निम्नलिखित में से किस समिति का संबंध रक्षा संबंधीय सुधारों से है-
(a) डी.बी. शेकाटकर समिति (b) दिलीप सिंह सुहाग समिति (c) दिलीप सिंह भूरिया समिति
(d) बलदेव पांडेय समिति
(94) भारत के किस पड़ोसी देश ने अपने 1800 प्रशासनिक अधिकारियों की भारत में ट्रेनिंग के लिए भारत के साथ करार (MoU) किया है?
(a) नेपाल (b) श्रीलंका (c) अफगानिस्तान (d) बांग्लादेश
(95) चीन अत्याधुनिक नौसैनिक बेड़े का निर्माण किस देश के साथ हुए द्विपक्षीय शस्त्र समझौते के तहत कर रहा है?
(a) भारत (b) बांग्लादेश (c) पाकिस्तान (d) वियतनाम
(96) किस भारतीय अपंग महिला ने अंटार्कटिका का सर्वोच्च चोटी पर चढ़ने में सफलता प्राप्त करके ऐसा करने वाली पहली अपंग महिला होने का कीर्तिमान बनाया?
(a) अरूणिमा सिन्हा (b) पायल राजपूत (c) शिवांगी पाठक (d) अनुष्का वर्मा
(97) राष्ट्रीय रेल एवं यातायात संस्थान (एन.आर.टी.आई.) जोकि रेलवे का अध्ययन करने के लिए अपनी तरह का पहला संस्थान है किस जगह स्थित है?
(a) बड़ोदरा (b) मुंबई (c) चेन्नई (d) हैदराबाद
(98) भारत का सबसे बड़ा रेल कम रोड पुल ‘बोगीबील’ किस नदी पर स्थित है?
(a) गंगा (b) कृष्णा (c) कावेरी (d) ब्रह्मपुत्र
(99) 12 दिन लंबी सागरमाथा मैत्री-2 संयुक्त सैन्य अभ्यास किन दो देशों का साझा युद्ध अभ्यास है?
(a) भारत व् नेपाल (b) पाकिस्तान और नेपाल (c) चीन और नेपाल (d) भूटान और नेपाल
(100) किस भारतीय वाहन निर्माता कंपनी ने वर्ष 2040 तक स्वयं को कार्बन न्यूट्रल कंपनी बना लेने का लक्ष्य है?
(a) टाटा मोटर्स (b) महिंद्रा एंड महिंद्रा (c) मारुति सुजुकी (d) होंडा
Allied Services 2019 Exam-Allied Services 2019 Exam
(101) किस देश ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरने वाले चीन के ‘चीन- पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर’ का तीसरा रणनीतिक साझीदार होने का प्रस्ताव रखा है?
(a) भारत (b) अफगानिस्तान (c) ईरान (d) सऊदी अरब
(102) जीवन जीने में सरलता का सूचकांक (इज ऑफ लिविंग इंडेक्स), जो कि केंद्रीय शहरी आवास मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है, के अनुसार किस भारतीय राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) ओडिशा (b) आंध्र प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र
(103) निम्नलिखित में से किन्हें भारत के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन एस डी सी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल मणिभाई नायक (b) सुनील अरोरा (c) निशांत जैन (d) पी एस चाकू
(104) किस देश ने न्याय तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए हिंदी को अपनी अदालतों में तीसरी भाषा के रूप में प्रयोग करना शुरू कर दिया है?
(a) इंग्लैंड (b) ओमान (c) अबू धाबी (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
(105) शैक्षणिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग के प्रथम चेयरमैन किसे चुना गया है?
(a) मुकेश भट्ट (b) भार्गव आदित्य (c) सुधा यादव (d) भगवान लाल साहनी
(106) भारतीय संविधान की किस अनुसूची में भारत के राज्य और उनके राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा दिया गया है?
(a) दूसरी (b) पहली (c) तीसरी (d) चौथी
(107) ‘संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह ब्रह्मा आक्रमण तथा आंतरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करें’ ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 356 (b) अनुच्छेद 355 (c) अनुच्छेद 352 (d) अनुच्छेद 360
(108) ‘बैंकरप्सी एवं इन्सोल्वेंसी कोड’ (दिवालिया एवं शोधन क्षमता कोड), जो कि 2016 में संसद के द्वारा कानून के रूप में बनाया गया, निम्नलिखित में से किस समिति की सिफारिशों पर चार हुआ था?
(a) उर्जित पटेल समिति (b) एम वी कामथ समिति (c) हंसमुख आधहिया समिति (d) टी के वि समिति श्वनाथ
(109) 2017 में बने राष्ट्रीय आयोग सामाजिक एवं शैक्षिक पिछड़ा वर्ग (एन.सी.एस.इ.बी.सी.) के विषय में निम्न कथन देखें-
1- इस आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है
2- यह आयोग राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग नाम के एक संवैधानिक आयोग के स्थान पर बनाया गया है
3- इस आयोग के संबंध में भारतीय संविधान में संशोधन करके 338 बी उपबंध जोड़ा गया है
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है?
(a) 1,2 एवं 3 (b) 1 एवं 3 (c) केवल 2 (d) केवल 3
(110) निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति कुचल खर्च की नियमितता और मितव्यता का ध्यान रखने से संबंधित हैं?
(a) विशेषाधिकार समिति (b) आकलन समिति (c) लोक लेखा समिति (d) लाभ के पद से संबंधित संयुक्त समिति
(111) किस आयोग ने आए. ए. एस, आ. पी. एस सहित सभी खिल भारतीय सेवाओं को समाप्त करने की सिफारिश की थी?
(a) सरकारिया आयोग (b) राजमन्नार आयोग (c) पंछी आयोग (d) अशोक मेहता आयोग
(112) निम्नलिखित में से किस देश को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय का सदस्य बने गया है?
(a) स्कॉटलैंड (b) आयरलैंड (c) मलेशिया (d) पाकिस्तान
(113) किस भारतीय नगर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार दूसरी बार देश का सबसे साफ सुथरा नगर घोषित किया गया है?
(a) बेंगलुरु (b) इंदौर (c) मैसौर (d) चंडीगढ़
(114) राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान को किस राज्य में स्थापित किया जाना तय हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) गोवा (d) महाराष्ट्र
(115) किस राज्य में अति संवेदनशील प्रजाति सिंधु नदी डॉलफिन ,जो कि एक विरल स्तनपायी है को अपना राजकीय जल जीव घोषित किया है?
(a) पंजाब (b) उत्तर प्रदेश (c) बिहार (d) उत्तराखंड
(116) किस भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी को हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो का निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) दिनेश रावत (b) ऋषि कुमार शुक्ल (c) सरथ चंद्रा (d) राकेश वर्मा
(117) ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (अंतर्राष्ट्रीय पारदर्शिता) के अनुसार हाल ही में बजट निर्माण की प्रक्रिया में सबसे अच्छी व्यवस्था वाला प्रदेश किसे बताया गया है?
(a) आंध्र प्रदेश (b) असम (c) ओडिशा (d) बिहार
(118) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित अरुणाचल प्रदेश को समर्पित दूरदर्शन चैनल का नाम क्या है?
(a) अरुणोदय (b) अरुण प्रभा (c) अरुण किरण (d) अरुण दर्शन
(119) सुबर्नरेखा बंदरगाह जो कि एक महत्वकांक्षी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट है, किस राज्य में निर्मित हो रहा है?
(a) आंध्र प्रदेश (b) केरल (c) ओडिशा (d) कर्नाटक
(120) पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के द्वारा विमोचित की गई पुस्तक “‘Undaunted: Save the Idea of India” के लेखक कौन हैं?
(a) पी चिदंबरम (b) अरुंधति राय (c) सुनील खिलनानी (d) सलमान खुर्शीद
(121) राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने किस राज्य की सरकार पर अपनी नदियों और नहरों को साफ नहीं रखने के कारण 100 करोड का जुर्माना लगाया है?
(a) दिल्ली (b) उत्तर प्रदेश (c) तमिलनाडु (d) पश्चिम बंगाल
(122) किसे भारत का प्रथम लोकपाल नियुक्त करने के लिए अनुशंसित किया गया है?
(a) दिनेश के. लोकुर (b) दुष्यंत दवे (c) पिनाकी चंद्र घोसे (d) मोहन चंद्र स्वामी
(123) दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (Bankruptcy and Insolvency Board of India) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) मुंबई (b) चेन्नई (c) दिल्ली (d) कोलकाता
(124) यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम का नाम बताएं जो स्कूली बच्चों के लिए इसरो द्वारा लांच किया गया है?
(a) यूविका (b) युवायुगांतर (c) युवा शक्ति (d) युवा प्रतिभा
(125) दो न्यूरानों के बीच अंतराल को कहते हैं?
(a) हेंड्राइट (b) सूत्रयुग्मन (c) एक्सन (d) संवेग
(126) लुई पाश्चर संबंध थे-
(a) विशेष निर्माण के सिद्धांत से (b) स्वत: उत्पत्ति के सिद्धांत से (c) जीव जनन सिद्धांत से
(d) इनमें से कोई नहीं
(127) विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च (b) 22 मई (c) 23 जून (d) 16 अप्रैल
(128) सूर्य के प्रकाश से पराबैगनी विकिरण अभिक्रिया निम्न में से क्या पैदा करती है?
(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड (b) सल्फर डाइ ऑक्साइड (c) ओजोन (d) फ्लोराइड्स
(129) खाने के कनस्तर में टिन की परत होती है ना कि जिंक की क्योंकि-
(a) जिंक टिन से महंगा है (b) जिंक का गलनांक टिन से अधिक है (c) जिंक टिन से अधिक क्रियाशील होता है
(d) जिंक टिन से कम क्रियाशील होता है
(130) एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसका पी.एच. होगा-
(a) 1 (b) 4 (c) 5 (d) 10
(131) निम्नलिखित में किसका वेग अधिकतम होता है?
(a) कॉस्मिक किरण (b) प्रकाश (c) इलेक्ट्रान (d) पराध्वनि तरंग
(132) आइंस्टाइन को निम्न में से उनके किस सिद्धांत के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?
(a) सापेकेक्षिता के सिद्धांत के लिए (b) प्रकाश विद्युत प्रभाव के लिए (c) विशिष्ट ऊष्मा सिद्धांत के लिए
(d) ब्राउनियन गति के सिद्धांत के लिए
(133) सूर्य को ऊर्जा निम्नलिखित में किस के द्वारा प्राप्त होती है?
(a) नाभिकीय विखंडन (b) रासायनिक क्रिया (c) नाभिकीय संलयन (d) प्रकाश विद्युत प्रभाव
(134) वनस्पतियों में जाइलम उत्तरदाई होते हैं-
(a) पानी के परिवहन के लिए (b) भोजन के परिवहन के लिए (c) एमिनो एसिडस के परिवहन के लिए
(d) ऑक्सीजन के परिवहन के लिए
(135) निम्न में से कौन सा क्लोरोफिल का अवयव नहीं है?
(a) कैल्शियम (b) कार्बन (c) मैग्निशियम (d) हाइड्रोजन
Alight Services 2019 Question paper with answers-Alight Services 2019 Question paper with answers
(136) निम्न में से कोशिकाओं का पावर प्लांट भी कहते हैं?
(a) गोलगी बाड़ी (b) माइट्रोकांड्रिया (c) राइबोसोम (d) लाइसोसोम
(137) निम्नलिखित किस अधिनियम ने भारतीयों को अपने देश के प्रशासन में पहली बार अवसर दिया?
(a) चार्टर एक्ट,1833 (b) चार्टर एक्ट,1853 (c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 (d) मार्ले मिंटो सुधार,1909
(138) निम्नलिखित में कौन गवर्नर जनरल था परंतु केवल वायसराय नहीं?
(a) लॉर्ड एलेनबरो (b) अर्ल ऑफ़ मेयो (c) लार्ड नार्थब्रुक (d) लार्ड लिटन
(139) तालियों ने स्वर्ण मंदिर अमृतसर की चाबियां तथा वहां पर अपने मैनेजर कब नियुक्त किया?
(a) 1919ईस्वी (b) 1921ईस्वी (c) 1923 ईस्वी (d) 1925ईस्वी
(140) निम्नलिखित में एनी बेसेंट का समाचार पत्र कौन सा था?
(a) द स्टार (b) द डॉन ऑफ इंडिया (c) द पैट्रिओट (d) कॉमनवील
(141) गांधीजी की एक मुख्य लेफ्टिनेंट अनुसूया बेन किसकी बहन थी-
(a) अंबालाल साराभाई (b) जमुना लाल बजाज (c) घनश्याम दास बिड़ला (d) वालचंद हरिचंद
(142) मेरठ षड्यंत्र केस में निम्नलिखित किस राष्ट्रीय नेता ने बंदियों का पक्ष लेना था?
(a) वल्लभभाई पटेल (b) राजेंद्र प्रसाद (c) मोतीलाल नेहरू (d) एम.सी. चागला
(143) 1946 ईस्वी में लॉर्ड वेवेल द्वारा आयोजित शिमला सम्मेलन में अछूतों का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) जगजीवन राम (b) ज्योतिबा फुले (c) शिवा राज (d) ई. वी. रामास्वामी नाइकर
(144) 1914 ईस्वी में किसकी अध्यक्षता में भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन का पहला अधिवेशन कोलकाता में हुआ?
(a) आशुतोष मुखर्जी (b) जगदीश चंद्र बोस (c) जॉर्ज एवरेस्ट (d) जेम्स थॉमसन
(145) 1919 ईस्वी में अखिल भारतीय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) मोतीलाल नेहरू (b) लाला लाजपत राय (c) सर एस.पी. (d) सिन्हा सरोजनी नायडू
(146) 1916 ईस्वी में निम्नलिखित नगरों में से किस में महिलाओं के लिए पहला मेडिकल कॉलेज खोला गया था?
(a) कोलकाता (b) मद्रास (c) बम्बई (d) दिल्ली
(147) निम्नलिखित में से, किसने बाइबल पर एक टिप्पणी लिखी थी?
(a) मोहम्मद कासिम (b) नानोतवी सर एडविन अर्नाल्ड (c) सैय्यद अहमद खान (d) विवेकानंद
(148) भारत के विभाजन के उपरांत अहमदियों ने पाकिस्तान में कौन से स्थान पर अपना केंद्र स्थापित किया?
(a) रबवाह (b) कराची (c) रावलपिंडी (d) पेशावर
(149) आर्य समाज ने जालंधर में कन्या महाविद्यालय कब स्थापित किया?
(a) 5 जून 1896 (b)14 जून 1896 (c)21 जून 1896 (d) 25 जून 1896
(150) निम्नलिखित में से फरियाजी आंदोलन के बारे में क्या सही नहीं है?
(a) इसके संस्थापक शरीयत उल्लाह थे
(b) इसने इस्लाम के अनिवार्य कर्तव्यों के पालन का समर्थन किया
(c) इसने विभिन्न इस्लाम के संतों की समाधियों की पूजा की निंदा की
(d) इसके नेताओं ने केवल फारसी और उर्दू में ही प्रचार किया
Allied Services 2019 Exam-Allied Services 2019 Exam
(151) निम्नलिखित किस अधिनियम/अधिनियम ने मिशनरियों के ऊपर ईसाई धर्म के प्रचार के ऊपर लगा प्रतिबंध समाप्त किया और शिक्षा के लिए 1 लाख वार्षिक देने की व्यवस्था की?
(a) 1793 ई. और 1813 ई. का चार्टर एक्ट (b)1813 ई. का चार्टर एक्ट (c) 1833 ई. और 1853 ई. का चार्टर एक्ट
(d) 1853 ई. का चार्टर एक्ट
(152) पंजाब में पहला महिला स्कूल कब और कहां खोला गया था?
(a) 1850 ईसवी में लाहौर में (b) 1852 ईस्वी में जालंधर में (c)1856 ईस्वी में रावलपिंडी में
(d)1840 ईस्वी में लुधियाना में
(153) निम्नलिखित में से लघु चित्रकला की कला में कौन महान ब्रिटिश कलाकार था?
(a) टिली केटल (b) जॉन स्मार्ट (c) आर्थर डेविस (d) जोहान जोफनी
(154) निम्नलिखित में जमात-ए-इस्लामी के बारे में क्या सही है?
(a) इसकी स्थापना 1940 ईस्वी में हुई
(b) यह अपना साहित्य फारसी और उर्दू में छापती थी
(c) इसमें चार पत्रिकाएं प्रकाशित की
(d) यह सार्व भौम भारतित्व पर डटी रही, इसलिए इसने अंतर धार्मिक अध्ययन को प्रोत्साहित किया
(155) निम्नलिखित में से हिंदू महासभा का नेता कौन नहीं था?
(a )लाला लाजपत राय (b) लाला हरदयाल (c) बी.एस.मुंजे (d) स्वामी श्रद्धानंद
(156) नामधारी मुख्य बाबा राम सिंह किसका शिष्य था?
(a) अतर सिंह (b) हरि सिंह (c) बाबा बुद्ध सिंह (d) बालक सिंह
(157) निम्नलिखित में से कौन-सा सूचकांक भारत में मुद्रास्फीर्ति की दर को मापने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अब प्रयोग में लाया गया है?
(a) NASDAQ सूचकांक (b) BSE सूचकांक (c) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (d) थोक मूल्य सूचकांक
(158) विभाज्य राशि में राज्यों का हिस्सा निर्धारण करने के लिए 14वें वित्त आयोग द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कारक नहीं लिया गया?
(a) जनसंख्या (b) जनांकिकीय परिवर्तन (c) आय दूरी (d) राजकोषीय अनुशासन
(159) भारत में लघु वित्त बैंकों (SFBs) को स्थापित करने का क्या प्रयोजन है?
1.लघु व्यवसाय इकाइयों को भृण की पूर्ति करना
2.लघु और सीमांत कृषकों को भृण की पूर्ति करना
3.युवा उद्यमियों को विशेषत: ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए
(a) केवल 1और 2 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
(160) किस पंचवर्षीय योजना को उसके पूर्व निर्धारित समय के पहले ही समाप्त कर दिया गया?
(a) चौथी योजना (b) पांचवी योजना (c) छठी योजना (d) सातवीं योजना
(161) राज्य सरकारों का सकल राजकोषीय घाटा वित्त पोषित किया जाता है:
(1) बाजार ऋण द्वारा (2) करेंसी के मुद्रण द्वारा (3) केंद्र सरकार के ऋण के द्वारा (4) विदेशी ऋण द्वारा
(a) 1,2 व 3 सही है (b) 2,3 व 4 सही है (c) 1 व 3 सही है (d) 2 व 4 सही है
(162) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
राष्ट्रव्यापी ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड स्कीम’ का उद्देश्य है:
1. सिंचित कृषि योग्य क्षेत्र का विस्तार करना
2. मृदा गुणवत्ता के आधार पर किसानों को दिए जाने वाले ऋण की मात्रा के आकलन में बैंकों को समृद्ध बनाना
3. कृषि भूमि में उर्वरकों के अति-उपयोग को रोकना
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही हैं
(a) केवल 1और 2 (b) केवल 3 (c) केवल 2 और 3 (d) 1,2 और 3
(163) वस्तु एवं सेवा कर (GST) के क्रियान्वित किए जाने का/ के सर्वाधिक संभावित लाभ क्या है?
1. यह भारत में बहु-प्राधिकरणो द्वारा वसूल किए जा रहे बहुल करो का स्थान लेगा और इस प्रकार एकल बाजार स्थापित करेगा
2. यह भारत के ‘चालू खाता घाटे को प्रबलता से कम कर उसके विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने हेतु से सक्षम बनाएगा
3.यह भारत की अर्थव्यवस्था की सवृद्धि और आकार को वृहद रूप से बढ़ाएगा और उसे निकट भविष्य में चीन से आगे निकल जाने योग्य बनाएगा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1,2 और 3
(164) भारत की किस पंचवर्षीय योजना में सवृद्धि दर के संबंध में सेवा क्षेत्र तथा औद्योगिक क्षेत्र के बीच सबसे बड़ा अंतराल दर्ज किया गया?
(a) सातवीं योजना (b) आठवीं योजना (c) नवमी योजना (d) दसवीं योजना
(165) पांचवां दक्षिण एशिया क्षेत्र लोक प्राप्ति सम्मेलन आयोजित किया गया-
(a) काठमांडू (b) नई दिल्ली (c) ढाका (d) इस्लामाबाद
(166) भारत की अनुसूचित भाषाओं में से लघुत्तम भाषा वर्ग कौन सा है?
(a) पंजाबी (b) तमिल (c) गुजराती (d) कश्मीरी
(167) निम्नलिखित में से भारत का किस राज्य में जनसंख्या का उचत्तम अनुपात गरीबी रेखा से नीचे रहता है?
(a) उड़ीसा (b) बिहार (c) मध्य प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
(168) निम्नलिखित में से कौन सा खनिज ‘भूरा हीरा’ के नाम से जाना जाता है?
(a) लौह अयस्क (b) लिग्नाइट (c) मैगनीज (d) अभ्रक
(169) नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर कहां स्थित है?
(a) नई दिल्ली (b) हैदराबाद (c) चेन्नई (d) धारवाड़
(170) 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस एक राज्य में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है?
(a) पश्चिमी बंगाल (b) बिहार (c) केरल (d) पंजाब
(171) निम्नलिखित में से कौन सी नदी यमुना की सहायक नदी नहीं है?
(a) गिरी नदी (b) टोंस नदी (c) सोम्ब नदी (d) सिरसा नदी
(172) निम्नलिखित में से सतलुज नदी कहां से निकलती है?
(a) बेरीनाग झरना (b) रक्ष ताल (c) रोहतांग दर्रा (d) व्यास कुंड
(173) निम्नलिखित में से किस नदी में मजौली नदीय द्वीप स्थित है?
(a) गंगा (b) यमुना (c) ब्रह्मपुत्र (d) सिंधु
(174) निम्नलिखित में से कौन-सा अलकनंदा और भागीरथी का संगम स्थल है?
(a) विष्णुप्रयाग (b) रुद्रप्रयाग (c) कर्णप्रयाग (d) देवप्रयाग
(175) भारत के दक्कन ट्रैप की शैल समूह किस प्रकार के ज्वालामुखी उद्गार का परिणाम है?
(a) शील्ड (b) प्रवाह (c) मिश्र (d) कुंड