Cabinet Mission arrived in New Delhi on 24 March 1946. The three men who constituted the mission, Stafford Cripps, Pethick-Lawrence, and A.V. Alexander.
कैबिनेट मिशन (Cabinet Mission)
1945 ई. के आम चुनावों में ब्रिटेन का शासन श्रमिक दल के हाथ में आ गया
भारत में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय शिष्टमंडल को फरवरी 1946 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री “एटली” ने भेजने की घोषणा की
शिष्टमंडल में 3 सदस्य थे-
लॉर्ड पैथिक लॉरेस (भारत सचिव), सर स्टैफर्ड (व्यापार बोर्ड के अध्यक्ष और ए.बी अलेक्जेंडर(नौसेना मंत्री)
कैबिनेट मिशन 24 मार्च 1946 को दिल्ली में पहुंचा
मिशन की विभिन्न दलों एवं समूह के नेताओं के साथ मुलाकात और कुछ मुद्दों पर विचार कुछ इस प्रकार से थे-
- अंतरिम सरकार बनाने के सुझाव
- भारत को स्वतंत्रता देने एवं ने संविधान के निर्माण के लिए आवश्यक सिद्धांत एवं उपाय
कैबिनेट मिशन योजना
- कार्यपालिका एवं व्यवस्थापिका का त्रिस्तरीय विभाजन और यह विभाजन केंद्रीय प्रांतीय एवं समूह स्तरों में किया गया
- संविधान सभा का निर्वाचन, प्रांत की विधानसभा के सदस्य तथा प्रांत की जनसंख्या के अनुपात के आधार पर आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के द्वारा किया जाएगा
- संविधान सभा में 389 सदस्य होने थे जिनमें से 292 सदस्य भारतीय प्रांतों से, 4 मुख्य राज्यों से तथा 93 देशों से चुने जाने थे
- केंद्रीय व्यवस्थापिका मैं संप्रदायिक प्रश्नों का हल दोनों समुदायों की उपस्थिति एवं मत देने वाले सदस्यों के सामान्य बहुमत के आधार पर किया जाएगा