current affairs 12- February 2022
(01) ISRO, PSLV-C 52 के द्वारा सूरज के ऑर्बिट में किस सॅटॅलाइट को भेजेने वाला है?
उत्तर- EOS-04
(02) “समान नागरिक संहिता” भारतीय” संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?
उत्तर- अनुच्छेद 44
(03) किस स्थान पर पहला “बुलेट ट्रेन स्टेशन” बनाया जाएगा?
उत्तर- सूरत
(03) हाल ही में किस देश ने “हाई टेक ब्लैक हॉक हेलीकाप्टर” का बिना पायलट के उड़ान भरने का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर– अमेरिका
(04) कोरोना से बचाव के लिए, कनाडा की किस यूनिवर्सिटी ने इनहेलेड वैक्सीन तैयार की है?
उत्तर- Mc Master University
(05) प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किस कार्यक्रम को शुरू किया गया?
उत्तर- जीवा कार्यक्रम
(06) भारतीय नौसेना ने किस कंपनी के साथ “दो रैपिड गन माउंट” को बनाने का समझोता किया है?
उत्तर- BHEL (भारतीय हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड)
current affairs 12- February 2022