Important Questions And Answers Current Affairs Of 14 October 2021
Current Affairs Of 14 October 2021
(01) बिजली के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तपोषण प्रदान करने वाली किस कंपनी को केंद्र सरकार ने “महारत्न” सम्मान से नवाजा है?
उत्तर- पावर फाइनेंस कॉरपोरशन
(02) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के लिए किस राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत करेंगे?
उत्तर- पीएम गति शक्ति योजना
(03) “टर्किश ग्रां प्री (Turkish Grand Prix)” का ख़िताब किसने जीता है?
उत्तर- वाल्टेरी बोटास
(04) किस देश ने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन लॉन्च की?
उत्तर- जर्मनी
(05) किसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है?
उत्तर- अमित खरे
(06) “अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण” दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- 13 अक्टूबर
(07) किसे प्रधानमंत्री कार्यालय में नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है?
उतर- मीरा मोहंती
Current Affairs of 13-14 October 2021
Himachal Pradesh Current Affairs
(01) उझी घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
उतर: कुल्लू
(02) प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
उतर: काँगड़ा
(03) कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने वाला देश का पहला जिला कौन बना है?
उतर: किन्नौर
(04) औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा घृत कुमारी या क्वारगंदल का उद्योग हिमाचल प्रदेश के किस जिले स्थापित होगा?
उतर: हमीरपुर
(05) उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
उतर: सिरमौर (त्रिलोकपुर)
(06) भगवान रंगनाथ के मंदिर समेत हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर के 08 मंदिरों को शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। यह मंदिर कौन सी सदी और किस शैली में बने है?
उतर: 08वीं और 09वीं सदी और शिखर शैली
- अपको बता दे की भाखड़ा बांध बनने से वर्ष 1960 में बिलासपुर के कई ऐतिहासिक मंदिर गोबिंदसागर झील में डूब गए थे।