Important Questions And Answers Current Affairs of 20 October 2021
(01) भारत के पहले अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर का उद्घाटन किस यूनिवर्सिटी में किया गया?
उत्तर: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जयपुर)
(02) अंडमान के ‘माउंट हैरियट’ राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
उत्तर: माउंट मणिपुर
(03) देश का पहला ‘ऐल्कोहल म्यूजियम’ भारत के किस राज्य में खोला गया है?
उत्तर: गोवा
- आपको बता दें 2016 में ‘फेनी’ को गोवा का हेरिटेज ड्रिंक भी घोषित किया जा चुका है
(04) ‘कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य’ भारत के किस राज्य में स्थित है?
उत्तर: आंध्र प्रदेश
(05) हाल ही में विश्व का पहला देश कौन बना है जिसने फॉरेस्ट कार्बन पार्टनरशिप फैसिलिटी से उत्सर्जन कटौती करने के लिए भुगतान प्राप्त किया है?
उत्तर: मोजांबिक
(06) ‘इडुक्की बांध’ भारत के किस राज्य में स्थित है?
उत्तर: केरल
Current Affairs of 19-20 October 2021
Himachal Pradesh Current Affairs
(01) कुंजुम दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
उत्तर: लाहौल स्पीति
(02) हिमाचल प्रदेश में इस समय करीब कितनी पंचायतें हैं?
उत्तर: 3615
- हिमाचल प्रदेश की इन पंचायतों में भारत नेट टू के तहत इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।
- इसमें पांच साल के लिए इंटरनेट फ्री मिलेगा।
(03) डलहौजी टाउन की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर: 1854
(04) चंबा पीपुल्स डिफेंस लीग का गठन किस वर्ष किया गया था?
उत्तर: 1932