The establishment of the Muslim League-1906 was a testimony to the British policy of “divide and rule”.
मुस्लिम लीग- (Muslim League 1906)
इसकी स्थापना 1906 में आगा खान, नवाब सलीमुल्लाह, नवाब-मोहसिन-उल-मुल्क के नेतृत्व में हुई थी
मुस्लिम लीग के प्रथम अध्यक्ष वकार उल मुल्क मुश्ताक़ हुसैन थे
लीग के संस्थापक अध्यक्ष नवाब सलीमुल्लाह थे
लीग की स्थापना अंग्रेजों की “फूट डालो और शासन करो” की नीति का एक प्रमाण था
इस समय वायसराय लार्ड मिंटो थे
लीग का संविधान 1907 ई. को कराची में बनाया गया
लीग का प्रथम नियमित अधिवेशन 1980 में अमृतसर में हुआ
मुस्लिम लीग का आरंभिक उद्देश्य-
(01) भारतीय मुसलमानों के मन में ब्रिटिश शासन के प्रति राजभक्ति की भावना को बढ़ावा देना
(02) भारतीय मुसलमानों के राजनीतिक तथा अन्य अधिकारों की रक्षा करना
(03) मुसलमानों तथा भारत की अन्य जातियों में आपसी मित्रता की भावना को विकसित करना