जिला मंडी के प्रमुख मंदिर(Temples of district Mandi)-
(1) भूतनाथ मंदिर- 1526 ई.में राजा अजबर सेन ने इस मंदिर का निर्माण करवाया, यह मंदिर अर्धनारीश्वर को समर्पित है।
(2) श्यामा काली मंदिर- इस मंदिर का निर्माण राजा श्याम सेन ने करवाया था।
(3) पराशर मंदिर- 1346 ई. में राजा बाण सेन ने इस मंदिर का निर्माण करवाया।
(4) माधवराव मंदिर- इस मंदिर का निर्माण राजा सूरजसेन ने करवाया था।
अन्य मंदिर-
(1) बटुक भैरव मंदिर (मंडी), शंभू महादेव मंदिर पंडल सिद्ध भद्रा मंदिर, सिद्ध काली मंदिर, सिद्ध गणपति मंदिर और सिद्ध जालपा मंदिर,का निर्माण राजा सिद्ध सेन ने करवाया था।
(2) मगरू महादेव मंदिर(मंडी)।
(3)शिकारी देवी- शिकारी देवी मंदिर जंजैहली से लगभग 18 किलोमीटर दूर है। यह 3359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
(4) कामरुनाग – रोहांडा (सुंदरनगर ) से 8 कि मी है, कामरुनाग 3,334 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
(5)शीतला देवी मंदिर-(सुंदरनगर )।