लार्ड कैनिंग (LORD CANNING)
(1) 1858 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा कंपनी के शासन की समाप्ति तथा शासन का प्रत्यक्ष नियंत्रण ब्रिटिश राज के हाथों में
(2) यूरोपीय सेना द्वारा श्वेत विद्रोह (1859)
(3) नागरिक विधि संहिता (1859) भारतीय दंड संहिता (1860) तथा फौजदारी विधि संहिता (1861) का निर्माण
(4) भारतीय शासन अधिनियम(1861)
(5) पुलिस विभाग का गठन(1861)
लॉर्ड एलगिन, प्रथम (1862-63)(LORD ALGIN FIRST)
(1) बहावी आंदोलन
(2) पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में कव्वालियां के दमन के लिए चलाया गया “अंबेला अभियान”
लॉर्ड जॉन लॉरेंस (1864-69) (लॉर्ड जॉन लॉरेंस)
(1) भूटान युद्ध (1865)
(2) कोलकाता मुंबई एवं मद्रास में हाई कोर्ट की स्थापना
लॉर्ड मेयो(1869-72)(LORD MEYO)
(1) काठियावाड़ मैं राजकोट कॉलेज तथा भारतीय युवराज को राजनीतिक प्रशिक्षण देने के लिए अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना
(2) भारतीय सांख्यिकी सर्वेक्षण की स्थापना
(3) कृषि एवं वाणिज्य विभाग की स्थापना
(4) केंद्र तथा प्रांतों के मध्य राजस्व के बंटवारे की नई प्रणाली का शुभारंभ
(5) 1871 में भारत की प्रथम जनगणना
(6) राज्य में व्यवस्था को शुभारंभ
लॉर्ड नार्थब्रुक (1872-76)(LORD NORTHBROOK)
(1) प्रिंस ऑफ वेल्स की भारत यात्रा(1875)
(2) बड़ौदा में गायकवाड पर मुकदमा
(3) पंजाब में कूका आंदोलन
लॉर्ड लिटन(1876-80) (LORD LITTON)
(1) राजकीय उपाधि अधिनियम(1876); ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने “केसर ए हिंद” की उपाधि धारण की
(2) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट(1878) आर्म्स एक्ट(1878)
(3) द्वितीय अफगान युद्ध(1878-80)
लॉर्ड रिपन(1880-84)(LORD RIPPON)
(1) अफगानिस्तान से संधि(1881)
(2) मैसूर के शासक को गद्दी की वापसी(1881)
(3) श्रमिकों की दशा में सुधार के लिए प्रथम कारखाना अधिनियम पारित(1881)
(4) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट की समाप्ति(1882)
(5) वित्तीय विकेंद्रीकरण की नीति का नियमितीकरण
(6) स्थानीय स्वशासन संबंधी सरकार प्रस्ताव(1882)
(7) सर विलियम हंटर की अध्यक्षता में शिक्षा आयोग की नियुक्ति(1882)
(8) इल्बर्ट बिल विवाद(1883-84)
लॉर्ड डफरिन 1884-88)(LORD DUFFERIN)
(1) तृतीय बर्मा युद्ध
(2) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
लॉर्ड लैंसडाउन 1888-94) (LORDLENSE DOWN)
(1) कारखाना अधिनियम (1891)
(2) सिविल सेवाओं का इंपीरियल प्रांतीय एवं अधीनस्थ सेवाओं में वर्गीकरण
(3) भारतीय परिषद अधिनियम (1892)
(4) भारत एवं अफगानिस्तान के मध्य सीमा निर्धारण हेतु ढूंढ आयोग की स्थापना (1893)
लॉर्ड एल्गिन द्वितीय(1894-99)(LORD ALGIN 2ND)
(1) चित्राल विद्रोह
(2) पुणे में प्ले का प्रकोप, चाफेकर बंधुओं द्वारा 2 ब्रिटिश अधिकारियों की हत्या
लॉर्ड कर्जन 1899-1905 (LORD CURZON)
(1) पुलिस प्रशासन मैं सुधार के लिए एंड्रयू फ्रीजर की अध्यक्षता में पुलिस आयोग का गठन(1902)
(2) विश्वविद्यालय आयोग की स्थापना(1902) तथा भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित(1904)
(3) कोलकाता कॉरपोरेशन एक्ट(1899)
(4) प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम (1904)
(5) बंगाल विभाजन(1905)
(6) पूसा में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना
(7) रेलवे बोर्ड की स्थापना (1905)
(8) कर्जन किचनर विवाद
(9) तिब्बत में यंगहस्बैंड मिशन(1904)
लॉर्ड मिंटो द्वितीय(1905-10) (LORD MINTO 2ND)
(1) बंग-भंग विरोधी आंदोलन एवं स्वदेशी आंदोलन को दबाने का प्रयास
(2) 1960 के सूरत अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन
(3) आगा खां द्वारा मुस्लिम लीग की स्थापना
लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय (1910-1916) (LORD HARDING 2ND)
(1) 1911 में बंगाल प्रेसिडेंसी की स्थापना
(2) भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित (1911)
(3) मदन मोहन मालवीय द्वारा “हिंदू महासभा” की स्थापना (1915)
(4) सम्राट जॉर्ज पंचम की भारत यात्रा के उपलक्ष्य में दिल्ली दरबार का आयोजन(1911)
लॉर्ड चेम्सफोर्ड(1916-21) (LORD CHEMSFORD)
(1) तिलक एवं एनी बेसेंट द्वारा पृथक-पृथक होम रूल लीग की स्थापना
(2)कांग्रेसका लखनऊ अधिवेशन(1916)
(3)कांग्रेसी एवं मुस्लिम लीग के मध्य लखनऊ समझौता(1916)
(4)गांधीजी की दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापसी के उपरांत साबरमती आश्रम की स्थापना(1916); खेड़ा सत्याग्रह(1918) एवं अहमदाबाद में सत्याग्रह (1918)
(5) भारत सरकार अधिनियम (1919)
(6) रोलेट एक्ट जलियांवाला बाग हत्याकांड(1919)
(7) सहयोग एवं खिलाफत आंदोलन प्रारंभ
(8) पुणे में महिला विश्वविद्यालय की स्थापना(1906) तथा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए “सैडलर कमिश्नर” की नियुक्ति(1917)
(9) बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु(1920)
(10) एस.पी. सिन्हा कि बिहार के गवर्नर के पद पर नियुक्ति
लॉर्ड रीडिंग (1921-26) LORD READING)
(1) चौरी चौरा की घटना (5 FEB.1922) जिसके फलस्वरूप गांधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया
(2) केरल में मोपला विद्रोह(1921)
(3) 1910 के प्रेस एक्ट ,1919 के रौलट एक्ट की वापसी
(4) फौजदारी कानून संशोधन अधिनियम तथा कपास पर उत्पाद शुल्क की समाप्ति
(5) मुल्तान, अमृतसर, दिल्ली, अलीगढ़, अरबी एवं कोलकाता में भीषण सांप्रदायिक दंगे
(6) काकोरी ट्रेन डकैती
लॉर्ड इरविन (1926-31) (LORD IRWIN)
(1) साइमन कमीशन की भारत यात्रा तथा भारतीयों द्वारा इसका तीव्र विरोध
(2) भविष्य में भारतीय संविधान की रूपरेखा के निर्धारण हेतु लखनऊ में सर्वदलीय सम्मेलन (1928);इसकी रिपोर्ट को नेहरू रिपोर्ट के नाम से जाना गया
(3) लाहौर में सहायक पुलिस अधीक्षक सैंडर्स की हत्या ;दिल्ली विधानसभा में बम विस्फोट(1929) लाहौर षड्यंत्र केस एवं लंबे उपवास कारण जतिन दास की मृत्यु (1929)
(4) लॉर्ड इरविन द्वारा “दीपावली घोषणा”(1929)
(5) कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में “पूर्ण स्वराज्य” का प्रस्ताव पारित(1929)
(6) सविनय अवज्ञ आंदोलन प्रारंभ करने के उद्देश्य से गांधी जी द्वारा दांडी यात्रा (1930)
(7) कांग्रेस द्वारा प्रथम गोलमेज सम्मेलन का बहिष्कार (1930)
(8) गांधी इरविन समझौता तथा सविनय अवज्ञ आंदोलन स्थगित
लॉर्ड विलिंगडन (1931-36) (LORD WILLINGDON)
(1) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन (1931)- सम्मेलन असफल रहा, सविनय अवज्ञा आंदोलन पुनः प्रारंभ (1933)
(2) तृतीय गोलमेज सम्मेलन (1932)
(3) भारत सरकार अधिनियम (1935)
(4) वर्मा भारत से पृथक कर दिया गया (1935)
(5) अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना(1936)
(6) जयप्रकाश नारायण एवं आचार्य नरेंद्रदेव द्वारा कांग्रेस समाजवादी पार्टी की स्थापना(1934)
लार्ड लिनलिथगो (1936-44) (LORD LINLITHGOW)
(1) प्रथम आम चुनाव (1936-37)कांग्रेस द्वारा पूर्ण बहुमत प्राप्त
(2) द्वितीय विश्व युद्ध प्रारंभ होने के कारण कांग्रेसी सरकारों द्वारा त्यागपत्र(1939)
(3) कांग्रेस के 51 में वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष पद हेतु सुभाष चंद्र बोस का चयन(1938)
(4) सुभाष चंद्र बोस का कांग्रेस से त्यागपत्र(1939) तथा फारवर्ड ब्लाक नामक नई पार्टी की स्थापना (1939)
(5) मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन (1940) में लीग द्वारा पृथक पाकिस्तान की मांग
(6)वायसराय द्वारा अगस्त प्रस्ताव घोषित (1940);कांग्रेसी एवं मुस्लिम लीग दोनों ने से स्वीकार कर दिया
(7) विंस्टन चर्चिल इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री बने (1940)
(8) सुभाष चंद्र बोस का भारत से पलायन(1941) एवं आजाद हिंद फौज की स्थापना
(9) क्रिप्स मिशन का भारत आगमन; अपने उद्देश्यों में सफल रहा
(10) कांग्रेस द्वारा :भारत छोड़ो प्रस्ताव” पारित- इसके पश्चात भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ; गांधी जी ने “करो या मरो” का नारा दिया; सभी प्रमुख कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
(11) मुस्लिम लीग ने अपने कराची अधिवेशन में(1944) अंग्रेजों को “बांटो एवं वापस जाओ” का नारा दिया
लार्ड वैवेल (1944-1947)(LORD WAVELL)
(1) सी. राजगोपालाचारी ने सी. आर फार्मूला प्रस्तुत किया(1944); गांधी जी एवं मोहम्मद अली जिन्ना की वार्ता असफल(1944)
(2) वेवेल योजना एवं शिमला सम्मेलन(1942)
(3) द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त(1945)
(4) कैबिनेट मिशन का भारत आगमन कांग्रेस ने मिशन के प्रस्तावों को स्वीकार किया मुस्लिम लीग द्वारा “प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस”(1946)
(5) संविधान सभा के गठन के लिए चुनाव आयोजित किए गए कांग्रेस द्वारा अंतरिम सरकार की स्थापना(1946)
(6) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को स्वतंत्रता देने की घोषणा की (20 फरवरी 1947)
लॉर्ड माउंटबेटन 1947-1948 (LORD MOUNTBATTEN)
(1) “तीन जून योजना” की घोषणा
(2) ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस में भारत स्वतंत्रता अधिनियम प्रस्तुत एवं पारित
(3) पंजाब एवं बंगाल के विभाजन हेतु रेडक्लिफ आयोग का गठन
(4) भारत को पूर्ण स्वतंत्रता एवं भारत का विभाजन
(5) पाकिस्तान नामक नए राष्ट्र की स्थापना