Current Affairs 27 September 2021
Best Current Affairs 27 September 2021
(01) हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश से किस प्रणाली की शुरुआत करी है?
उत्तर: ‘फास्ट एंड सिक्योर्ड ट्रांसमिशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड’ (FASTER)
(02) कर्नाटक का एकमात्र प्रमुख बंदरगाह कौन सा है जो कोचीन और गोवा बंदरगाहों के बीच स्थित है?
उत्तर: न्यू मंगलौर बंदरगाह
(03) हाल ही में चर्चा में रहे ‘केशरी’ और ‘CIM पितांबर’ प्रजाति का संबंध किस से है?
उत्तर: हल्दी
(04) किस देश ने सभी cryptocurrency लेनदेन को अवैध घोषित किया है?
उत्तर: चीन
(05) पेंशन नियामक पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)1 अक्टूबर 2021 को कौन सा दिवस मनाएगा?
उत्तर: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली दिवस
Current Affairs 26 September 2021