Important Questions And Answers Current Affairs Of 07 November 2021
(01) हाल ही में किस देश के नेता ने अप्रूवल रेटिंग में प्रथम में स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर- भारत (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)
(02) हाल जी में प्रभाकर कामथ का निधन हो गया, वे किस “ब्रां” के संस्थापक थे?
उत्तर- आइडियल आइसक्रीम (Ideal Icecream)
(03) देश का कौन-सा एयरपोर्ट “14 मिलियन यूनिट पनबिजली योजना” को शुरू करने जा रहा है?
उत्तर- कोच्ची एयरपोर्ट
Current Affairs Of 07 November 2021
(04) “तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार 2020” से किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर- लेफ्टिनेंट कर्नल सर्वेश धड़वाल
(05) किस देश की एक स्टार्टअप कंपनी हाई होप ने एक नई तकनीक, जिसमे गुब्बारों के माध्यम से वायुमंडल में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म करने के लिए एक पहल शुरू की है?
उत्तर- इसराइल
(06) किस देश ने भारत के साथ एक-दूसरे के नागरिकों को वीजा में छूट देने के समझोते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- गाम्बिया
(07) किसने आईएसएसएफ प्रेसिडेंटस कप की “10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड सपर्धा” में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर- मनु भाकर और जावेद फोरोगी