Current Affairs of 12 July 2021

Questions And Answers of Current Affairs 12 July 2021

ज का अभ्यास प्रश्न

YAK अनुसंधान केंद्र भारत के किस राज्य में स्थित है? 

कृपया इसका उत्तर कमेंट बॉक्स में बताएं……..

(01) संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 11 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?    

उत्तर: विश्व जनसंख्या दिवस

इस दिवस की स्थापना1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की गवर्निंग काउंसिल द्वारा की गई थी।

(02) दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट “हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021” की रिपोर्ट के अनुसार भारत को कौन सा स्थान दिया गया है?

उत्तर: 90

  • इस लिस्‍ट में जापान को सर्वोच्‍च स्‍थान मिला है।
  • इसके बाद सिंगापुर को दूसरा और जर्मनी तथा दक्षिण कोरिया को संयुक्‍त रूप से तीसरा स्‍थान मिला है।
  • सबसे सबसे खराब पासपोर्ट में अफगानिस्‍तान (116वां और आखिरी स्‍थान), सीरिया, इराक और पाकिस्‍तान हैं।

(03) “श्री जगन्नाथ मंदिर” भारत के किस राज्य में स्थित है?

उत्तर: ओडिसा

  • उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को भगवान जगन्नाथ रथ-यात्रा की शुभकामनाएं दी है।

(04) पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने किस राज्य के 19वें राज्यपाल के तौर पर राजभवन में रविवार (11 जुलाई ) को शपथ ली है?

उत्तर: कर्नाटक

कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अभय श्रीनिवास ओका ने श्री गहलोत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

(05) ट्विटर के भारत में करीब कितने करोड़ प्रयोगकर्ता हैं?

उत्तर: 1.75 करोड़

  • माइक्रोब्लॉगिंग मंच ट्विटर को 26 मई से 25 जून के दौरान 94 शिकायतें मिलीं और उसने इस दौरान 133 यूआरएल पर ‘कार्रवाई’ की।
  • ट्विटर की पहली अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
  • नए IT नियमों के तहत अनुपालन रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य है।

(06) पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता कौन है? 

उत्तर: मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार

(07)  उत्तर प्रदेश में प्रजनन दर 2.9 है, सरकार का लक्ष्य है कि इसे कम करके कितने तक लाया जाए?

उत्तर: 2.1

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश जन संख्या नीति 2021-2030 जारी की है।

उत्तर प्रदेश की निवर्तमान जनसंख्या नीति 2000-16 की अवधि समाप्त हो चुकी है।

Questions And Answers of Current Affairs 12 July 2021

Cooling and Heating of the Atmosphere (Geography)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *