Current Affairs of 15 November 2021

Important Questions And Answers Current Affairs of 15 November 2021

(01) हाल ही में नोरोवायरस (Norovirus) के पहले मामले की पुष्टि किस राज्य में हुई है?

उत्तर: केरल  (वायनाड जिले में)

(02) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर, 2021 को वाराणसी में किस परियोजना का उद्घाटन किया?

उत्तर: काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर

(03) पाकिस्तान के किस पूर्व लेफ़्टिनेंट कर्नल को पद्म श्री (Padma Shri 2021) से सम्मानित किया गया?

उत्तर: क़ाज़ी सज्जाद अली ज़ाहिर (Lieutenant Colonel Qazi Sajjad Ali Zahir) 

  • 1971 युद्ध में बांग्लादेश को आज़ाद करवाने में की भारत की मदद

(04) किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ‘सेफ स्ट्रेस’ और ‘माई कानून’ नाम से दो साइबर सुरक्षा अभियान शुरू किए हैं?

उत्तर: इंस्टाग्राम

(05) किस योजना के तहत ‘स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह’ मनाया गया है?

उत्तर: मनरेगा

(06) देश में हर साल 14 नवंबर का दिन किस के तौर पर मनाया जाता है?

उत्तर: बाल  दिवस (Children’s Day)

  • इसी दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की जयंती होती है।

Current Affairs of 15 November 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *