Current Affairs of 17 October 2021

Important Questions And Answers Current Affairs of 17 October 2021

(01) हर साल 15 अक्टूबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: ग्रामीण महिलाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

(02) लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में हाथ की स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने और बेहतर समझ विकसित करने के लिए 15 अक्टूबर को दुनिया भर में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे (Global Handwashing Day) मनाया गया, इस दिवस की थीम क्या रही?

उत्तर: “हमारा भविष्य हाथ में है – चलो एक साथ आगे बढ़ते हैं।”

(03) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल का उद्घाटन 15 अक्टूबर, 2021 को कहाँ किया गया?  

उत्तर: नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (NSTL), विशाखापत्तनम

Important Questions And Answers Current Affairs of 17 October 2021

(04) बच्चों में मौखिक स्वच्छता (oral hygiene) बनाए रखने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एम्स द्वारा कौन सी मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की गयी है? 

उत्तर: ‘हेल्दी स्माइल’ (Healthy Smile)

(05)  किस देश को 2022-24 के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए फिर से चुना गया है?

उत्तर: भारत

(06)  कौन-कौन से देश जापान सागर में “संयुक्त सागर 2021 नौसैनिक अभ्यास” (Joint Sea 2021 Naval Exercise) नामक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का आयोजन कर रहे हैं?

उत्तर: चीन और रूस

(07)  किस केंद्रीय मंत्री ने 14 अक्टूबर, 2021 को ‘MyParkings’ एप्प लॉन्च की है? 

उत्तर: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *