Current Affairs of 19 April 2021

Current Affairs of 19 April 2021

(01) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय जलवायु भेद्यता रिपोर्ट का शुभारंभ किया। रिपोर्ट के अनुसार, देश के आठ पूर्वी राज्य जलवायु परिवर्तन के लिए अत्यधिक संवेदनशील हैं,उनके नाम बताएं?

उत्तर:   मिजोरम, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और असम

(02) किस राज्य सरकार ने 2022 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान करने की योजना बनाई है?

उत्तर:  मध्य प्रदेश

(03) हाल ही में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कितने ग्राम भार उठाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर:  119

(04) हाल ही में BCCI किस देश की टीम को वीजा जारी करने पर सहमत हुआ है?

उत्तर: पाकिस्तान

Current Affairs of 19 April 2021

Himachal Pradesh

(01) ‘घूघाटी’ (Ghooghati) क्या है ?

उत्तर:  लोक नृत्य (शिमला और सिरमौर)

(02) जून 2014 में विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क सूबे का पहला पार्क है। 1171 वर्ग किलोमीटर में फैला पार्क में राज्य पक्षी जाजुराना का संरक्षक बना है, यहां करीब कितने जाजुराना पक्षी हैं?

उत्तर: 500

 

TGT ARTS PAPER SET-03

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *