Current Affairs of 19 September 2021

Questions And Answers of Current Affairs 19 September 2021

(01) 17 सितम्बर, 2021 को पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारत में एक ही दिन में कितने करोड़ लोगों को

कोरोनावायरस के खिलाफ टीका लगाया गया?

उत्तर: 2.5 करोड़

(02) हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कौन सी योजना लांच करने की घोषणा की है?

उत्तर: ‘उत्तर प्रदेश मातृ भूमि योजना’ (Uttar Pradesh Matri Bhumi Yojana)

(03) भारतीय रेलवे ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana – PMKVY) के तत्वावधान में कौन सी योजना लांच की है?

उत्तर: “रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana – RKVY)”

(04) प्रत्येक वर्ष सितंबर के तीसरे शनिवार को कौन सा दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर: अंतरराष्ट्रीय लाल पांडा दिवस

(05) हाल ही में तेलंगाना के वारंगल में चल रही 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किसने एक राष्ट्रिय नया रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर: हरमिलन कौर

  • हरमिलन ने 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में 4:05:39 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है

(06) भारत ने किस देश के साथ मिलकर क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबाइललाइजेशन डायलॉग को लॉन्च किया है?

उत्तर: USA

(07) हाल ही में भारत के किस पोर्ट पर मोबाइल x-ray कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम को स्थापित किया गया है?

उत्तर: पारादीप पोर्ट

Questions And Answers of Current Affairs 19 September 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *