Important Questions And Answers of Current Affairs of 2 October 2021
(01) किस केंद्रशासित प्रदेश में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे?
उत्तर- लक्षद्वीप
(02) चाबहार बंदरगाह कहाँ पर स्थित है?
उत्तर- ईरान
(03) माउंट त्रिशूल किस राज्य में स्थित है?
उत्तर- उत्तराखंड
(04) किस स्थान से “चायनीज खिसकाओ, स्वदेशी अपनाओ” जागरण जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा?
उत्तर- झाँसी
Current Affairs of 02 October 2021
(05) संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र के अध्यक्ष कौन है?
उत्तर- अब्दुल्ला शाहिद
(06) हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी एस वी सुनील ने संन्यास लेने की घोषणा की है, वे किस खेल से सम्बंधित है?
उत्तर- हॉकी
(07) किसे श्रम और रोजगार मंत्रालय में नया सचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर- अपूर्व चन्द्र
Important Questions And Answers of Current Affairs of 2 October 2021