Current Affairs Of 25 August 2021

Current Affairs Of 25 August 2021

Daily Current Affairs Of 25 August 2021

(01) कीरू जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थापित की जाएगी?

उत्तर- जम्मू-कश्मीर

यह जल विद्युत परियोजना चिनाब नदी पर स्थापित की जाएगी

(02) हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे स्टेडियम का नाम किस खिलाडी के नाम पर रखने की घोषणा की है?

उत्तर- सूबेदार नीरज चोपड़ा

(03) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने देश के पहले स्वदेशी “मोटर चलित व्हीलचेयर” वाहन का निर्माण किया है, इस व्हील चेयर वाहन को क्या नाम दिया गया है?

उत्तर-नियोबोल्ट

इसकी रफ़्तार 25 कि.मी./घंटा होगी

(04) किस राज्य में “नीती घाटी” स्थित है?

उत्तर- उत्तराखंड

(05) किस राज्य ने महिला कमांडो “दुर्गा फाइटर फाॅर्स” का गठन किया है?

उत्तर- छत्तीसगढ़

इस फोर्स का गठन नक्सल प्रभावित “सुकमा” जिले में नक्सलियों से निपटने के लिए किया गया है

(06) अमेरिकी नौसेना परमाणु विमान वाहक पोत की पहली महिला कमांडर कौन बनी है?

उत्तर- कैप्टन एमी बॉर्नश्मिट

इन्हे युद्धपोत “अब्राहम लिंकन” का कमांडर बनाया गया है

(07) जर्मनी में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- हरीश पर्वतानेनी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *