3 march 2021 current affair-
questions and answers of Current Affairs Of 3 march 2021
(01) कौन सी कंपनी भारत में अपना “AI Game Changers” कार्यक्रम शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है?
उत्तर: नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम)
(02) पाकिस्तान ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) को लेकर किस देश के साथ दस साल का समझौता किया है?
उत्तर: कतर
(03) भारत की संसद ने 02 टीवी चैनलों, लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को एक एकीकृत किस नाम के चैनल में विलय कर दिया है?
उत्तर: संसद टीवी
(04) तृतीय जन ओषधि दिवस समारोह कब को शुरू हुआ?
उत्तर: 01 मार्च 2021
(05) ऑस्ट्रेलिया में भारत का उच्च आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: मनप्रीत वोहरा
(06) अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव कहां हुआ है?
उत्तर: ऋषिकेश
(07) हाल ही में किस देश ने पहली बार UAE के राजदूत का स्वागत किया है?
उत्तर: इजराइल
(08) “Because India Comes First” नामक पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर: राम माधव
(09) प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में 1000 मेगावाट की “नेवेली थर्मल पावर परियोजना” का उद्घाटन किया है?
उत्तर:? तमिलनाडु
(10) माइकल सोमर को किस देश का ग्रैंड चीफ़ और राष्ट्रपिता कहा जाता है?
उत्तर: पापुआ न्यू गिनी
(11) सतत विकास के मामले में भारत को 192 देशों की सूची में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर: 177
(12). किस भारतीय-अमेरिकी को व्हाइट हाउस सैनिक कार्यालय(डब्ल्यूएचएमओ) का निदेशक नियुक्त किया गया है?
उत्तर: माजू वर्गीज
(13). किस कम्पनी ने नई ऐप्प”BARS” लांच की है?
उत्तर: फेसबुक
Current Affairs Of 3 march 2021
Himachal Pradesh Current Affairs –
(01) हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड का कितने करोड़ रुपए का बिजली बिल उपभोक्ताओं द्वारा चुकाया नहीं गया है?
उत्तर: 424 करोड़ रुपए
(02) हिमाचल प्रदेश सरकार को अनुपूरक बजट पेश किए जाने पर विकास कार्य आगे बढ़ाने के लिए कितने करोड़ रुपए मिले?
उत्तर: 9125 करोड़ 12 लाख
(03) सिरमौर जिला को पहली महिला वन अरण्यपाल कौन मिली है?
उत्तर: सरिता कुमारी
Thanks for keeping me updated.