Questions And Answers Of Current Affairs Of 30 August 2021
(01) किस महिला खिलाड़ी ने टोक्यो पैरालिंपिक्स के 10 मी. एयर स्टैंडिंग निशानेबाजी पर्तिस्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता है?
उत्तर- अवनि लेखरा
(02) किस मत्रालय द्वारा टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
उत्तर- कपड़ा मंत्रालय
Current Affairs Of 30 August 2021
(03) “ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड क्या है”?
उत्तर- ग्रीन फील्ड- इसका संबंध नई कंपनियों से हो जो अभी स्थापित की जा रही है
ब्राउन फील्ड- इसका संबंध उन कंपनियों से है जो पहले से परिचालन में है
(04) विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर किस राज्य में स्थित है?
उत्तर- बिहार(गया)
(05) किस मंत्रालय ने वाहनों के पंजीकरण के लिए नया भारत सीरीज “BH मार्क” शुरू किया है?
उत्तर- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
नए “BH” सीरीज के द्वारा वाहनों के पंजीकरण को ट्रांसफर करने की कोई जरुरत नहीं होगी
(06) भारत सरकार ने किस कंपनी को भारतीय नौसेना के आधुनिक युद्धपोतों के लिए इंटीग्रेटेड एंटी सबमरीन सूट(IDAS) निर्माण करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है?
उत्तर- महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
यह कॉन्ट्रैक्ट 1349.95 करोड़ रूपए का है