Current Affairs Of 7 March 2021

Questions and Answers of Current Affairs of 7th March-

Current Affairs of 7th March

(1). हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने कोविड-19 राहत के लिए कितने हजार अरब डॉलर के पैकेज को मंजूरी दे दी है?

उतर- 1.9 हजार अरब डॉलर

(2). भारत का लक्ष्य साल 2030 तक करीब 450 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करना है, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कौन सा देश भारत की मदद करेगा?

उतर-अमेरिका

(3). खगोलशास्त्रियों ने पृथ्वी के सौरमंडल के पास ही एक नए ग्रह की खोज की है ,उसको क्या नाम दिया गया है?

उतर-सुपर-अर्थ एक्सोप्लानेट

(4). अमेरिका के रक्षा मंत्री इसी महीने भारत आएंगे, इस यात्रा के दौरान वह भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय रक्षा मुद्दों पर वार्ता करेंगे अमेरिका के रक्षा मंत्री कौन है?

उतर- लॉयड आस्टिन

(5). “जनऔषधि दिवस” कब मनाया जाता है?

उतर-  7 मार्च

(6). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनऔषधि दिवस पर 7500 वें “जन औषधि केंद्र” को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, यह केंद्र कहाँ पर स्थित है ?

उतर- शिलांग

(7). हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से स्विडिश प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की स्वीडेन के प्रधानमंत्री कौन है?

उतर- स्टीफन लोफवेन

(8). “मिशन शक्ति” के दूसरे चरण की शुरुआत 8 मार्च को “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर होगी महिलाओं के सशक्तिकरण सुरक्षा सम्मान के लिए “मिशन शक्ति” कौन से भारतीय राज्य में सक्रिय है?

उतर-उत्तर प्रदेश

(9). राज्य ललित कला अकादमी U.P की 10 महिला चित्रकारों व मूर्ति कारों को “राज्य ललित कला शक्ति ” सम्मान प्रदान करेगा राज्य ललित कला अकादमी कहां पर स्थित है?

उतर- लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

(10). भारत का पहला हीलिंग सेंटर कहां पर बना है?

उतर- कालिका उत्तराखंड

हीलिंग सेंटर यानी वन उपचार केंद्र (जापान में यह सबसे पहले इस्तेमाल किए जाने लगे थे)

Himachal Pradesh

Questions and Answers of Current Affairs of 7th March-

(11). हिमाचल प्रदेश में 2021-22 के लिए कितने करोड रुपए का बजट पेश किया गया?

उतर- 50,192 करोड रुपए

(12). किस स्थान पर देश के पहले “शी हाट” का सफल कार्यान्वयन किया गया?

उतर- बाग पशोग (सिरमौर)

January 2021 Monthly current affairs

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *