SECTION 118 HIMACHAL PRADESH

अनुच्छेद 118 (सुर्खियों में क्यों था) (WHY IN NEWS)

SECTION 118 HIMACHAL PRADESH

हिमाचल प्रदेश में धारा 118 को लेकर विधानसभा में खूब हंगामा हुआ (2017) में  बजट शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था “सरकार चाहती है कि नियमों को थोड़ा सरल किया जाए  ताकि हिमाचल में निवेश बढ़ सके”।

कांग्रेश ने मुद्दा बनाया और कहा की धारा 118 से छेड़छाड़ प्रदेश के लिए नुकसान भी है और इस कारण उसने सदन सेवा कार्ड भी किया बायकॉट भी किया।

1972 में हिमाचल प्रदेश में एक विशेष कानून बनाया गया था ताकि ऐसा ना हो सके कि बाहरी संपन्न लोग हिमाचल में धड़ाधड़ जमीन खरीदने और उस समय आर्थिक रूप से कमजोर हिमाचल के लोग तुरंत पैसा पाने की चाह में अपनी जमीन बेच दे।

SECTION 118 HIMACHAL PRADESH

आशंका थी कि इस तरह से अन्य राज्यों के लोग भूस्वामी बन जाएंगे और हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी पैदल हो जाएंगे।

हिमाचल निर्माता के नाम से पहचानने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार केस में यह कानून लाया गया था।

दरअसल  से कुछ ऐसे लोग परमार से मिले थे जिन्होंने अपनी जमीन बेच दी थी और बाद में वह उन्हीं लोगों के यहां नौकर बन कर रह रहे थे।

हिमाचल प्रदेश “टेनेंसी और भूमि सुधार अधिनियम “1972 (Himachal Pradesh “Tenancy  and Land Reforms Act” 1972 )

हिमाचल प्रदेश में टेनेंसी एंड लैंड एक्ट 1972 में एक विशेष प्रावधान किया गया ताकि हिमाचलयों के हित सुरक्षित रहें।

इस एक्ट के 11वे अध्याय “कंट्रोल ऑन ट्रांसफर ऑफ लैंड” में आने वाली धारा 118 के तहत गैर कृषकों को जमीन हस्तांतरित करने पर रोका जाए।

“सेक्शन 118” ऐसे किसी भी व्यक्ति को जमीन ट्रांसफर किए जाने पर प्रतिबंध लगाता है जो हिमाचल प्रदेश में कृषक नहीं है इसका मतलब है कि हिमाचल का गैर कृषक आदमी भी जमीन नहीं खरीद सकता।

Agriculture Related Act in Himachal Pradesh:

(01) The Himachal Pradesh Agriculture Pests, Diseases and Noxious weeds act, 1969

(02) Himachal Pradesh Agricultural and horticultural produce marketing (Development and Regulation Act, 2005

Law Related Act:

(01) Himachal Pradesh advocates clerks welfare found act 2015

(02) Himachal Pradesh advocates welfare found act, 1996

Health Related Act:

(01) The Himachal Pradesh and Anatomy Act, 1965

(02) Himachal Pradesh Ayurvedic and Unani practitioners act 1968

Finance Related Act:

(01) Himachal Pradesh Agricultural credit operations and miscellaneous provisions (Banks) Act, 1972

Housing Related Act:

(01) Housing related act the Himachal Pradesh Apartment ownership act, 1978

Home Related Act:

(01) The Himachal Pradesh Armed Bands (Arrest and Detention) Act, 1969

Food And Civil Supplies (related) Act:

(01) The Himachal Pradesh Bricks (control) Act, 1969

General Administration Related Act:

(01) Himachal Pradesh Antyodaya Corporation Act, 1979

Language, Art and Culture Related Act:

(01) Himachal Pradesh Ancient and Historical Monuments and Archaeological Sites and Remains act, 1976

Personnel Related Act:

(01) Himachal Pradesh Administrative Tribunal (Transfer of Decided and Pending Cases and Applications) Act,2008

Social Justice Empowerment:

(01) The Himachal Pradesh Backwards Classes (Grant of Loans) Act,1969

Transported Related Act:

(01) The Himachal Pradesh City Transport  And Bus Stands Management and Development Authority Act, 1999

Educational Act In Himachal:

(01) Baddi University, Act, 2009

(02) Arni University, Act, 2009

(o3) Bahra University, Act, 2010

(04) APG  University (Shimla), Act, 2012

(05) Abhilashi University, Act, 2014

(06) The Himachal Pradesh Aided Colleges Act, 1994

(07) The Himachal Pradesh Board of school Education Act, 1968

(08) Himachal Pradesh compulsory Primary Edu. Act, 1997

 

Preliminary HAS Exam paper 2015

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *