प्रधानमंत्री की फिरोजपुर रैली
कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे पर पहुंच रहे थे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि सुरक्षा चूक की वजह से नरेंद्र मोदी की रैली रद्द की गई है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली अगले साल 2022 के चुनावों के तहत फिरोजपुर में होने जा रही थी।
इसी बीच उनके फिरोजपुर आने का कई किसान संगठन विरोध भी कर रहे थे।
प्रधानमंत्री 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था।
सूत्रों का कहना है कि पंजाब सरकार ने जानबूझकर सख़्ती नहीं बरती।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर क्या कहा
जेपी नड्डा ने ट्वीट में कहा, ‘पंजाब में मतदाता के हाथों संभावित हार के डर से राज्य की कांग्रेस सरकार पीएम मोदी के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न कर रही है।
ऐसा करते वक्त वे यह भी नहीं सोचते हैं कि पीएम भगत सिंह और दूसरे शहीदों को श्रद्धांजलि देने और विकास कार्यों का शिलान्यास करने जा रहे थे।
इस ओछी हरकत से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वह विकास विरोधी है और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए उसके मन में सम्मान नहीं है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा
Bathinda Airport मोदी अफसरों से बोले- मैं एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच पाया, इसके लिए अपने CM को थैंक्स कहना!
स्मृति ईरानी ने क्या कहा
“मैं आज कांग्रेस से पूछती हूं कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने लोगों के आशीर्वाद से।
उन्हें ध्वस्त करना है तो इलेक्शन में करिए। ऐसे साजिश रचने की क्या आवश्यकता है।
वे लोग जो षड़यंत्र का हिस्सा हैं, उनसे मेरा सवाल- न्याय तो होगा, बैर मोदी से है लेकिन देश के प्रधानमंत्री का बाल बांका करने की कोशिश, इस कोशिश को देश समर्थन नहीं देगा।”
स्मृति ईरानी ने कहा कि आज पंजाब की पुण्य भूमि पर कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब दौरे पर, चुनावी राज्य को कई सौगात देने वाले थे।
वे लगभग 42,750 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने आए थे।
गृह मंत्रालय ने ‘सुरक्षा में बड़ी चूक’ को ठहराया जिम्मेदार
गृह मंत्रालय ने पंजाब में आज के सुरक्षा उल्लंघन पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी।