Bengal’s Governor General

Bengal’s Governor General

Bengal’s Governor General in HINDI. Important Points mentioned| Get In Detail|

Modern History| Indian Governor General

वारेन हेस्टिंग्स (1773-1785)

(1) 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट

(2) 1781 का अधिनियम: इस अधिनियम के द्वारा गवर्नर जनरल तथा उसकी काउंसिल एवं कोलकाता उच्च न्यायालय के मध्य शक्तियों का कार्यक्षेत्र स्पष्ट रूप से विभाजित कर दिया गया

(3)  1784 का पिट्स इंडिया एक्ट

(4) 1774 का रोहिल्ला युद्ध

(5) 1775-82 का प्रथम मराठा युद्ध तथा 1782 में सालबाई की संधि

(6)  1780-84का द्वितीय मैसूर युद्ध

(7) बनारस के राजा चैत सिंह के साथ विवाद पर संबंधित, नंदकुमार को फांसी,  अवध की बेगमों से  ज्यादती,इनके कारण हेस्टिंग्स पर इंग्लैंड वापस लौटने पर महाभियोग चलाया गया

(8) एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल की नीं

(9) बंगाल के द्वैध शासन की समाप्ति

(10) कोलकाता में सदर दीवानी और एक सदर निजामत अदालत की स्थापना

(11) कोलकाता को बंगाल की राजधानी घोषित किया

       लॉर्ड कार्नवालिस (1793-1798)

(1) तृतीय मैसूर युद्ध (1790-92) तथा श्रीरंगापटनम की संधि (1793)

(2)  कार्नवालिस कोड का निर्माण जिसमें अनेक न्यायिक सुधारों का उल्लेख था सामान्य प्रशासन का राजस्व प्रशासन से  पृथक्करण

(3) बंगाल का स्थाई बंदोबस्त (1793)

(4) प्रशासन का यूरोपीयकरण तथा सिविल सेवाएं प्रारंभ की

(5) कंपनी के कर्मचारियों के निजी व्यापार पर रोक

(6) 1805 में गाजीपुर में मृत्यु

      सर जान  शोर (1793-1798)

(1)1793 का चार्टर अधिनियम

(2) निजाम एवं मराठों के बीच खुर्दा की लड़ाई(1795)

(3) अवध के उत्तराधिकारी विवाद में हस्तक्षेप

(4) इलाहाबाद का कंपनी के साम्राज्य में विलय

     लॉर्ड वैलेज़ली (1798-1805)

(1) सहायक संधि” की नीति प्रारंभ की (1798); सबसे पहले यह संधि हैदराबाद के निजाम से की

(2) चतुर्थ मैसूर युद्ध (1799)

(3) द्वितीय मराठा युद्ध(1800-05)

(4) तंजौर (1799), सूरत (1800) एवं कर्नाटक (1801) का प्रशासन अपने हाथों में ले लिया

(5)वसीम की संधि

    सर चार्ज वार्लो (1805)-1807)

(1) रियासतों में हस्तक्षेप की नीति का समर्थक

(2) वेल्लोर का सिपाही विद्रोह (1806)

     लॉर्ड मिंटो (प्रथम) (1807-1813)

(1) रणजीत सिंह के साथ अमृतसर की संधि

     लॉर्ड हेस्टिंग्स (1813-1823)

(1) अंग्रेज नेपाल युद्ध(1814)-16 तथा संगोली की संधि (1816)

(2) तृतीय मराठा युद्ध (1817-17) तथा मराठा परिसंघ का कंपनी के  साम्राज्य में विलय;  मुंबई  प्रेजिडेंसी की स्थापना(1818)

(3) पिंडारियों का दामन (1817-18)

(4) सिंधिया के साथ संधि(1817)

(5) मद्रास के गवर्नर थॉमस मुनरो द्वारा रैयतवारी  बंदोबस्त लागू किया गया (1820)

लार्ड एमहरेस्ट (1823-28)

(1) प्रथम बर्मा युद्ध (1824-26)

(2) भरतपुर का अधिग्रहण(1826)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *