Questions And Answers Of Current Affairs 18 June 2021
(01) हाल ही में किस राज्य ने “ब्लड दो वैक्सीन लगवाओ” अभियान शुरू किया है?
उत्तर: पश्चिम बंगाल
(02) हाल ही में भारत सरकार ने रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत किस स्कीम की शुरुआत की है?
उत्तर: ग्राम सुमंगल स्कीम
- रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत 1995 में की गई थी, इसी के तहत ग्राम सुमंगल स्कीम आती है
- पोस्ट ऑफिस की इस योजना के लिए न्यूनतम उम्र 19 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष है
(03) हाल ही में किस मंत्रालय ने “संकल्प से सिद्धि- मिशन वन धन” की शुरुआत की है?
उत्तर: केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय
(04) किस देश में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है?
उत्तर: बोत्सवाना
- दक्षिण अफ्रीका मैच सबसे बड़ा हीरा 1905 में मिला था
- दुनिया का तीसरा सबसे बड़े हीरे की खोज करने वाली कंपनी देबस्वाना (Debswana) है
(05) माइक्रोसॉफ्ट के नए चेयरमैन कौन बने है?
उत्तर: सत्या नडेला
(06) हाल ही जापान ने “वैक्सीन पासपोर्ट” जारी करने की योजना बनाई है, जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव कौन है?
उत्तर: कात्सुनोबु काटो
(07) हाल ही में जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के रसायन विभाग ने “ग्रैंड इंडो-यूएस” वेबिनार आयोजित किया है। यह आयोजन शिक्षा मंत्रालय की किस योजना के तहत आयोजित किया गया है?
उत्तर: स्पार्क
(08) बिल गेट्स और वारेन बफ़ेट एक नए किस्म के नुक्लेअर पावर प्लांट प्रोजेक्ट को बनाने वाले है, इस प्रोजेक्ट का क्या नाम है?
उत्तर: नेट्रियम
- नेट्रियम प्रोजेक्ट बार-2 इस्तेमाल की जाने वाली (नवीकरणीय ) ऊर्जा को बढ़ावा देने के लक्ष्य का हिस्सा है
- इस प्रोजेक्ट को “व्योमिंग” राज्य में स्थापित किया जायेगा
(09) किसे प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर: संजय कुमार सिंह
(10) देश के किस राज्य ने फिर से “कृषक बंधु” योजना शुरू की है?
उत्तर: पश्चिम बंगाल
Current Affairs 18 June 2021
Himachal pradesh
(01) केंद्र सरकार ने प्रदेश के किस स्थान पर “फ़ूड एंड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट” को बनाने की अनुमति दे दी है?
उत्तर: सुंदरनगर
(02) सिद्ध बाबा मेला हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर मनाया जाता है?
उत्तर: चायल (सोलन )
(03) हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुख्यालय किस स्थान पर बनाया जायेगा?
उत्तर: धर्मशाला
- हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति : डॉ. रोशन लाल शर्मा