current affairs of 29 November 2021

Important Questions And Answers current affairs of 29 November 2021

(01) डोवर जलडमरूमध्य किसको आपस में जोड़ता है?

current affairs 29 November 2o21
current affairs 2021

उत्तर: उत्तरी सागर एवं इंग्लिश चैनल को आपस में जोड़ता है।

  • इंग्लिश चैनल ब्रिटेन और फ्रांस को अलग करता है।

(02) दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे पुल किस राज्य में बनने जा रहा है?

उत्तर:  मणिपुर

  • ऊंचाई:  141 मीटर
  • समय सीमा: 2024

(03) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COVID के किस नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने को कहा है?

उत्तर:  ओमीक्रॉन (Omicron)

(04)  किस राज्य  के ईगलनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य में पांच दिवसीय ‘बुगुन लियोसिचला’ उत्सव का आयोजन किया गया?

उत्तर: अरुणाचल प्रदेश

  • यह  त्योहार पक्षी की खोज के 15 साल के बाद आयोजित किया गया था।
  • भारत की आजादी के बाद खोज किया गया यह पहला पक्षी है।

(05) ग्रेट बैरियर रीफ किस तट पर स्थित है?

  • ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के तट पर कोरल सागर में स्थित है।
  • ग्रेट बैरियर रीफ दुनिया का सबसे बड़ा कोरल रीफ सिस्टम है।

current affairs of 29 November 2021 daily current affairs

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *