भारतीय शासन और राजनीति-
Indian Politics Questions And Answers
(1). प्राचीन भारत की राज्य व्यवस्था विवेचन के संदर्भ में किस यूरोपीय विचारक की तुलना कौटिल्य से की गई है ?
(a). जे.जे रूसो (b).मुसोलिनी (c). मैकियावली (d). अब्राहम लिंकन
(2). किस गवर्नर जनरल का कार्यकाल भारत में स्थानीय स्वशासन का स्वर्ण काल कहलाता है ?
(a). वारेन हेस्टिंग (b). कॉर्नवालिस (c). लॉर्ड मेकाले (d). लॉर्ड रिपन
(3). अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों को लोकसभा तथा राज्यसभा में विशेष प्रतिनिधित्व देना संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
- (1). अनुच्छेद 330 (2). अनुच्छेद 332 (3). अनुच्छेद 334
(a). केवल 1 (b). केवल 1और 2 (c). केवल 3 (d). 1,2 और 3
(4). राष्ट्रीय विकास परिषद में कौन से सदस्य सम्मिलित होते हैं ?
- (1). प्रधानमंत्री (2). राज्यों के मुख्यमंत्री (3). योजना आयोग के सदस्य (4). प्रमुख विभागों के मंत्री
(a). 1,2,और 3 (b). ,2,3,और 4 (c). 1,और 2 (d).1,2,3,और 4
(5). राष्ट्रपति किस को पदच्युत नहीं कर सकता ?
(a). राज्यपाल (b). महाधिवक्ता (c). सैनिक अधिकारी (d). नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक
(6). संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का प्रयोग कितनी बार किया गया है ?
(a).एक बार (b).दो बार (c). तीन बार (d).अनेको बार
(7). किचन केबिनेट के नाम से किस प्रधानमंत्री के समय मंत्रिमंडल जाना जाता था ?
(a). जवाहरलाल नेहरू (b). चरण सिंह (c). इंदिरा गांधी (d).राजीव गांधी
(8). कैबिनेट सचिवालय की अध्यक्षता कौन करते हैं ?
(a). प्रधानमंत्री (b). संयुक्त सचिव (c). कैबिनेट सचिव (d).उपसचिव
(9). प्रथम कैबिनेट सचिव कौन थे ?
(a). एन.के मुखर्जी (b). एन.आर.पिल्लई (c). सुरेंद्र सिंह (d). इनमें से कोई नहीं
(10). स्वतंत्रता से पूर्व वित्त मंत्रालय किस नाम से जाना जाता था ?
(a). राजस्व विभाग (b). आय-व्यय विभाग (c). वित्त विभाग (d).आर्थिक विभाग
(11). प्रथम वेतन आयोग कब बना ?
(a).1946 (b).1949 (c).1950 (d).1959
(12). राजकीय उद्यम समिति में कितने सदस्य होते हैं ?
(a). 15 (b). 22 (c). 10 (d).इनमें से कोई नहीं
(13). धन विधेयक को प्रस्तुत नहीं किया जा सकता-
(a). लोकसभा में (b). राज्यसभा में (c). संसद में (d). इनमें से कोई
(14). नागालैंड को राज्य का दर्जा कब दिया गया ?
(a).1960 (b). 1963 (c). 1972 (d). 1950
(15). किस अनुच्छेद में सिक्किम के लिए विशेष प्रावधान है ?
(a). अनुच्छेद 370 (b). अनुच्छेद 371 (ए) (c) अनुच्छेद 371 (बी ) (d)अनुच्छेद 371 (एफ )